Home Dharma उपहार में दें लाफिंग बुद्धा, खुल जाएंगे किस्मत के ताले, खुद खरीदने...

उपहार में दें लाफिंग बुद्धा, खुल जाएंगे किस्मत के ताले, खुद खरीदने की है मनाही, जानें इसे रखने के सही नियम

0



हाइलाइट्स

चीन में भगवान बुद्ध के एक भिक्षुक अनुयायी थेजिनका नाम हनोई था.

Laughing Buddha in Gift : लाफिंग बुद्धा का उपहार देना जीवन में शुभता लाने का एक लोकप्रिय तरीका माना जाता है. भारतीय संस्कृति में जहां वास्तु शास्त्र को महत्वपूर्ण माना जाता है, वहीं चीनी सभ्यता में फेंगशुई का भी विशेष स्थान है. हाल के वर्षों में भारत में फेंगशुई से जुड़ी वस्तुएं काफी लोकप्रिय हो गई हैं, जिनमें से एक है लाफिंग बुद्धा. मान्यताओं के अनुसार उपहार में लाफिंग बुद्धा देना सौभाग्य लाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

प्रचलित कहानी
कहानी के अनुसार, चीन में भगवान बुद्ध के एक भिक्षुक अनुयायी थे, जिनका नाम हनोई था. वह हमेशा हंसते रहते और लोगों को हंसी-मजाक के माध्यम से खुश करते थे. उनके मोटे पेट और बड़े शरीर के कारण लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्होंने जीवन का उद्देश्य दूसरों को खुशियां देना बना लिया.

भारत में भी लाफिंग बुद्धा से जुड़ी मान्यता है कि इसे खुद के लिए नहीं, बल्कि दूसरों को उपहार के रूप में दिया जाता है. चीन में लोग मानते हैं कि लाफिंग बुद्धा घर में खुशहाली, समृद्धि और धन लाता है, और कोई व्यक्ति इसे अपने लिए नहीं खरीदता, क्योंकि यह एक स्वार्थी काम माना जाता है.

वास्तु शास्त्र की तरह, फेंगशुई भी घर या दुकान के दोष दूर करने के लिए कई उपायों का सुझाव देता है. लाफिंग बुद्धा भी उन्हीं में से एक है और इसे घर या दुकान में रखने से सम्पन्नता आती है.

लाफिंग बुद्धा को घर या दुकान में रखने के कुछ नियम हैं

1. इसे जमीन से ढाई फीट ऊपर रखा जाना चाहिए.
2. मूर्ति का मुख हमेशा प्रवेश द्वार की ओर होना चाहिए, ताकि यह अधिक प्रभावी हो.
3. लाफिंग बुद्धा उपहार के रूप में देने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version