Last Updated:
Navratri Kanya Puja Tips: कन्या भोज के लिए भोजन में पूड़ी, चना और सूजी का हलुआ बनाना चाहिए. क्योंकि यह पारंपरिक और सात्विक व्यंजन माने जाते हैं. इसके अलावा भोग में दूध, खीर, मौसमी फल जैसे केला, सेब, संतरा और अनार भी रखना अच्छा होता है.
कन्या भोज में खिला सकते हैं ये सारी चीजें
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कन्या भोज के लिए भोजन में पूड़ी, चना और सूजी का हलुआ बनाना चाहिए. क्योंकि यह पारंपरिक और सात्विक व्यंजन माने जाते हैं. इसके अलावा भोग में दूध, खीर, मौसमी फल जैसे केला, सेब, संतरा और अनार भी रखना अच्छा होता है. मिठाइयां जैसे लड्डू या हल्का केक भी परोस सकते हैं, ताकि कन्याओं का भोजन स्वादिष्ट और पौष्टिक हो. पंडित झा बताते हैं कि सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू और किशमिश का भोग भी अत्यंत शुभ होता है और यह भोजन की सात्विकता को बढ़ाता है.
इन बातों का रखना भी चाहिए ध्यान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भोजन तैयार करते समय साफ-सुथरा और स्वच्छ वातावरण बनाना आवश्यक है. भोजन को गरम-गरम परोसें और पूजन के बाद कन्याओं को दक्षिणा, वस्त्र या कोई उपयोगी उपहार देकर विदा करें. उन्होंने कहा कि इस तरह का भोग न केवल पूजा को पूर्णता प्रदान करता है, बल्कि घर में लक्ष्मी का वास कर सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखता है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.