Home Dharma कब है सकट चौथ? इस दिन दान करें ये चीजें, घर आएगी...

कब है सकट चौथ? इस दिन दान करें ये चीजें, घर आएगी सुख-समृद्धि

0



Sakat Chauth 2025: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ पड़ती है. सकट चौथ भगवान गणेश के सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक है. इस दिन गणेश जी का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. साल में पड़ने वाली सबसे बड़ी चौथ में से माघ माह की सकट चतुर्थी भी एक है.

शास्त्रों के अनुसार, जो माताएं सकट चौथ का व्रत रखती हैं उनके संतान की लंबी आयु होती है व उसके सभी कष्ट दूर होते हैं. इसके साथ ही इस दिन जो स्त्री सच्चे मन से गणेश जी की विधिवत उपासना करती है उसे बुद्धि, विद्या और धन की प्राप्ति होती है व सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है. आइए जानते हैं 2025 में कब है सकट चौथ और इस दिन क्या दान करना शुभफलदायी माना जाएगा.

कब है सकट चौथ? जानें शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य व पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, इस साल माघ माह की सकट चतुर्थी व्रत 17 जनवरी 2025, शुक्रवार के दिन आ रही है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 4 बजकर 06 मिनट पर प्रारंभ होगी और 18 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी.

गणपति पूजा मुहूर्त- 17 जनवरी 2025 प्रातः 7:15 – प्रातः 11:12
सकट चौथ 2025 चंद्रोदय समय 17 जनवरी 2025 , रात 09: 09 मिनट पर

कई जगहों पर सकट चौथ को ऐसे जानते हैं
सकट चौथ को कई जगहों पर असलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. कहीं संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, तिलकुट चौथ, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी, तिलकुट चतुर्थी और संकटा चौथ आदि नामों से जानते हैं.

सकट चतुर्थी के दिन करें इन वस्तुओं का दान

  • सकट चतुर्थी के दिन विशेष रुप से तिल का दान करना चाहिए. इस दिन आप गजक, तिल के लड्डू, तिकुटा आदि दान कर सकते हैं.
  • इस दिन आप गर्म कपड़ों का दान भी कर सकते हैं. जैसे कंबल, रजाई, स्वेटर आदि, इन चीजों का दान करने से आप पर गणेश जी की कृपा बनी रहती है.
  • अपने सामर्थ्य अनुसार इनमें से कोई एक चीज जो कि दस महादान में आती है उन्हें भी दान कर सकते हैं. अन्नदान, नमक का दान, गुड का दान, स्वर्ण दान,तिल का दान, वस्त्र का दान, गौघृत का दान, रत्नों का दान, चांदी का दान और दसवां शक्कर का दान करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version