Home Dharma कलयुग में भी दिखी नंदी की भक्ति! भगवान गणेश की विदाई के...

कलयुग में भी दिखी नंदी की भक्ति! भगवान गणेश की विदाई के समय किया दंडवत प्रमाण, Video वायरल

0


बुरहानपुर. भगवान श्री गणेश के प्रति लोगों में भक्ति देखने को मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भगवान श्री गणेश को के नंदी महाराज दंडवत घुटनों के बल बैठ कर उनको प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं. मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी परेशान कर रहे हैं.

मौजूद लोगों ने दी जानकारी
Bharat.one की टीम को मौजूद बंटी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बालाजी कॉलोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद टैक्टर ट्राली से विसर्जन करने के लिए प्रतिमा लेकर जा रहे थे. उस समय लोगों के साथ नंदी महाराज भी दंडवत प्रणाम करते हुए दिखे यह दृश्य देख हर कोई उनको देखता रह गया और मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में यह वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

महिलाओं ने बताया चमत्कार
महिलाएं इस बात को चमत्कार मान रही है. महिलाओं का कहना है कि हम तो दुखी थे ही की बाप्पा की विदाई हो रही थी. लेकिन इतने में नंदी महाराज भी घूमते घूमते आए और वह भी दंडवत प्रणाम करने लगे यह चमत्कार से कोई कम नहीं है. जिसको लेकर महिलाओं ने ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा दिया. नंदी महाराज को दर्शन करने दिए इसके बाद प्रतिमा ताप्ती नदी के हतनुर पुल पर ले जाकर उसका विसर्जन किया गया.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 22:30 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version