Home Dharma किस दिन है बसंत पंचमी, कब होगी शिवरात्रि? देखें फरवरी माह के...

किस दिन है बसंत पंचमी, कब होगी शिवरात्रि? देखें फरवरी माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhya: आज से फरवरी महीना शुरू हो गया है. इस महीने में कौन सा त्योहार किस दिन पड़ेगा और किस दिन कौन सा व्रत किया जाएगा, यहां देखें पूरी लिस्ट.

किस दिन है बसंत पंचमी, कब होगी शिवरात्रि? देखें फरवरी माह के त्योहारों की सूची

फेस्टिवललिस्ट 

हाइलाइट्स

  • फरवरी में बसंत पंचमी 2 फरवरी को है.
  • महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.
  • फरवरी में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार हैं.

अयोध्या. सनातन धर्म में साल के 12 माह विशेष महत्वपूर्ण होते हैं. हर महीना किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. आज से फरवरी का माह शुरू हो गया है. धार्मिक दृष्टि से इस महीने को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि फरवरी के महीने में फागुन माह की भी शुरुआत होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार फरवरी महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे, जिसमें बसंत पंचमी से लेकर माघ पूर्णिमा, जया एकादशी, महाशिवरात्रि समेत कई बड़े महत्वपूर्ण पर्व आएंगे. चलिए जानते हैं कि फरवरी में कब और कौन सा त्योहार मनाया जाएगा, क्या है लिस्ट.

इस महीने के व्रत और त्योहार
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि फरवरी का माह धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी मनाए जाते हैं, जो अपने आप में बहुत खास होते हैं. फरवरी महीने में बसंत पंचमी, यशोदा जयंती, जानकी जयंती समेत फागुन माह की शुरुआत भी होती है. इस महीने के दो बड़े त्योहार हैं बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि. एक नजर इस महीने की फेस्टिवल लिस्ट पर भी डालते हैं. इस लिस्ट को देखकर आप इनकी तैयारी पहले से कर सकते हैं.

1 फरवरी – विनायक चतुर्थी और गणेश जयंती का पर्व मनाया जाएगा.
2 फरवरी – वसंत पंचमी है, इस दिन मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाएगी.
3 फरवरी – स्कंद षष्ठी का पर्व है.
4 फरवरी – नर्मदा जयंती और रथ सप्तमी है.
5 फरवरी – मासिक दुर्गाष्टमी व्रत.
8 फरवरी – माघ माह के शुक्ल पक्ष में जया एकादशी.
9 फरवरी – प्रदोष व्रत.
12 फरवरी – माघ पूर्णिमा, कुंभ संक्रांति और गुरु रविदास जयंती.
13 फरवरी – फाल्गुन माह शुरू, ललिता जयंती.
16 फरवरी – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी.
18 फरवरी – यशोदा जयंती.
19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती.
20 फरवरी – शबरी जयंती और कालाष्टमी.
21 फरवरी – जानकी जयंती.
24 फरवरी – फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की जया एकादशी व्रत.
25 फरवरी – प्रदोष व्रत.
26 फरवरी – महाशिवरात्रि का पर्व.
27 फरवरी – फाल्गुन अमावस्या.

homedharm

किस दिन है बसंत पंचमी, कब होगी शिवरात्रि? देखें फरवरी माह के त्योहारों की सूची

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version