Home Dharma क्या तंत्र विद्या में देनी पड़ती है इंसानों की बलि? सच्चाई जानकर...

क्या तंत्र विद्या में देनी पड़ती है इंसानों की बलि? सच्चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

0


Last Updated:

Tantra Vidhya: मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर साहिल और मुस्कान पर तंत्र विद्या के लिए हत्या का आरोप है. इसके बाद एक सवाल लोगों के जहन में है कि क्या तंत्र मंत्र विद्या में सफलता के लिए क्या वाकई में इंसानों क…और पढ़ें

X

सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • तंत्र विद्या में इंसानी बलि का कोई उल्लेख नहीं है.
  • कठोर साधना से ही तंत्र विद्या प्राप्त होती है.
  • साहिल और मुस्कान की चर्चाएं भ्रामक और स्वार्थपूर्ण हैं.

 विशाल भटनागर/ मेरठ : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर अनेकों तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं. जिसमें एक चर्चा यह भी है कि साहिल और मुस्कान द्वारा तंत्र विद्या सीखने के लिए भी सौरभ की हत्या की गई थी. इसी तरह से देशभर से भी अनेकों तरह की ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं. जिसमें इच्छा पूरी करने के लिए कुछ लोग तांत्रिकों के जंजाल में फंसकर भी मनुष्य की बलि देने की कोशिश करते हैं. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Bharat.one की टीम द्वारा प्राचीन मां चंडी देवी मंदिर के 14 पीढ़ियों से सेवा करते आ रहे पीठाधीश्वर 108 पंडित संजय कुमार शर्मा से खास बातचीत की, जिन्होंने तंत्र विद्या को लेकर खुलकर बात की.

मनुष्य की बलि देना है गलत

पीठाधीश्वर 108 संजय कुमार शर्मा कहते हैं कि विभिन्न ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक की कुछ तांत्रिकों द्वारा बलि देने से इच्छाएं पूरी होगी. यह वह सभी तांत्रिक एक भ्रम की स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि साहिल और मुस्कान के बारे में भी जो चर्चाएं चल रही हैं वह भी सिर्फ अपने गुनाह को छिपाने के लिए ही इस तरह की बातें कर रहे हैं.

कठोर साधना से मिलती है तंत्र विद्या

पीठाधीश्वर 108 संजय कुमार शर्मा कहते हैं कि  किसी भी दिव्य शक्ति को हासिल करना इतना आसान नहीं होता. उसके लिए कठोर साधना करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की अगर बात की जाए तो हमारे यहां विभिन्न ऐसे ऋषि मुनि हुए हैं, जिनके पास अपार दिव्य शक्ति होती थी. लेकिन उसके लिए वह कठोर तपस्या और साधना करते थे. उन्होंने कहा कि वशीकरण की जरूर कुछ तकनीक लोग सीख लेते हैं. जिस कारण वह लोगों से अनेकों तरह की कार्य कर लेते हैं. लेकिन इंसानी बलि देकर तंत्र विद्या सीखने या सिखाने की जो भी बात करते हैं वह सिर्फ अपराधी दुनिया में कदम रख रहे हैं.
बताते चलें कि चर्चा इस तरह की भी सुनने को मिल रही है कि साहिल मुस्कान द्वारा आत्माओं से बातें करने के लिए भी इस तरह से सौरभ राजपूत की हत्या की गई थी. हालांकि इस विषय की जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है. इसलिए देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर आएगा.

homedharm

क्या तंत्र विद्या में देनी पड़ती है इंसानों की बलि? जानिए क्या है सच्चाई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version