Last Updated:
Health Benefits: घर को सजाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस पौधे के चमत्कारी गुण को बहुत कम लोग जानते हैं. इसके इस्तेमाल से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है. बवासीर, पेचिश को भी ठीक किया जा सकता है…
साल्विया पौधा फायदे.
हाइलाइट्स
- साल्विया पौधा डायबिटीज और सूजन में फायदेमंद है
- इसके पत्ते, फूल और बीज औषधीय गुणों से भरपूर हैं
- साल्विया का उपयोग सर्दी, खांसी और बवासीर में भी होता है
रांची. प्रकृति की गोद में तमाम औषधियां या जड़ी-बूटी फूल, फल, पत्ती के रूप में है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उन्हें अनदेखा करते रहते हैं. ऐसा ही एक फूल अक्सर गार्डन या सड़क किनारे देखने को मिलता है. जिसके पत्ते तो छोटे पान की तरह होते हैं और फूल सुर्ख लाल. यह पौधा औषधीय गुणों का भंडार होता है.
वैसे तो यह पेड़ गार्डन सजाने के काम आता है. लेकिन, इसके आयुर्वेदिक गुण सुनकर आप अभी से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. रांची के जाने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर वीके पांडे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बीएएमएस) ने बताया कि यह पौधा डायबिटीज से लेकर सूजन जैसे कई बीमारी को ठीक कर सकता है.
कई बीमारियों को करे दूर
डॉ. वीके पांडे बताते हैं, पतंजलि में भी इस पौधे का जिक्र है और यह औषधीय गुण से भरा है. खासतौर पर साल्विया के पौधों का उपयोग मधुमेह के उपचार के लिए भी किया जाता है. यह बलगम जमाव को दूर करने के लिए उपयोगी है, जो सर्दी और खांसी के उपचार में सहायक है. साल्विया पौधे के बीजों का उपयोग आमतौर पर उल्टी, पेचिश, शूल और बवासीर के लिए एक एजेंट के रूप में किया जाता है.
इस काम में भी कारगर
खासतौर पर जो मधुमेह के पीड़ित हैं, वह इसके पत्ते का सेवन कर सकते हैं. पत्ते को पानी में खौला कर उसका पानी पी सकते हैं. यह बॉडी में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है. रेड साल्विया पौधों के अर्क में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. साल्विया संक्रमण से निपटने और दर्द से राहत दिलाने में भी मदद करता है.
सूजन है तो करें ऐसे सेवन
डॉक्टर ने बताया, अगर आपके शरीर में सूजन है. कई बार लोगों को गैस की समस्या होती है या फिर ब्लोटिंग की भी समस्या होती है. ऐसे में इसके पत्ते से लेकर फूल तक को पीसकर आप खाने में शामिल कर सकते हैं. यह बॉडी की सूजन और इन्फ्लेशन को कम करता है. अगर शरीर में सूजन की वजह से कहीं पर दर्द है तो उसमें भी जबरदस्त राहत दिलाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-salvia-plant-benefits-flowers-leaves-seeds-all-medicines-cure-10-diseases-including-diabetes-inflammation-local18-9138505.html