Home Dharma गंगा सप्तमी पर करें इन 4 विधि से पूजा …कट जाएंगे 7...

गंगा सप्तमी पर करें इन 4 विधि से पूजा …कट जाएंगे 7 जन्मों के पाप! काशी के ज्योतिषी से जानें सब

0


Last Updated:

Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान और पूजा से सात जन्मों के पाप कट जाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, पूजा षोडशोपचार, राजोपचार, दशोपचार और पंचोपचार विधि से करनी चाहिए. गौरतलब है क…और पढ़ें

X

कण है गंगा सप्तमी जानें

हाइलाइट्स

  • गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान से सात जन्मों के पाप कटते हैं.
  • गंगा सप्तमी पर 3 मई को स्नान और दान का मुहूर्त है.
  • गंगा पूजन के लिए षोडशोपचार, राजोपचार विधि अपनाएं.

वाराणसी : सनातन धर्म में गंगा नदी को देवी का स्वरूप माना जाता है. गंगा मोक्षदायिनी है और सभी पापों का नाश भी करती है.मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) ने गंगा नदी के प्रवाह के वेग को कम करने के लिए उन्हें अपनी जटाओं में धारण किया था. गंगा सप्तमी के दिन लोग गंगा में स्नान कर पूजा व दान करते हैं..इस दिन को गंगा सप्तमी के नाम से जानते है. हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का महापर्व मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से सात जन्मों के पाप कट जाते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान के साथ गंगा पूजन का भी विधान है. इस दिन षोडशोपचार, राजोपचार, दशोपचार और पंचोपचार विधि से पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही उनके सतनाम और सहस्त्रनाम स्रोत का भी पाठ करना चाहिए. इससे मनुष्य के जाने-अनजाने में किए गए सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

3 मई को मनाया जाएगा पर्व
वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 3 मई को प्रातः 5 बजकर 57 मिनट पर वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत हो रही है, जो अगले दिन यानी 4 मई को भोर में 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक, गंगा सप्तमी का महापर्व 3 मई को मनाया जाएगा.

गंगा सप्तमी पर स्नान और दान का मुहूर्त
गंगा सप्तमी पर स्नान और दान के लिए 2 मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ हैं. पहला मुहूर्त सुबह 5 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रहा है जो 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा मुहूर्त सुबह 9 बजे से 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इन मुहूर्त में गंगा स्नान और पूजन से न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होगी बल्कि हर तरह के पापों से छुटकारा भी मिलेगा.

homedharm

गंगा सप्तमी पर करें इन 4 विधि से पूजा …कट जाएंगे 7 जन्मों के पाप!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version