Home Dharma घर में जरूर पाल लें ये 5 शुभ जीव, दिन दूनी-रात चौगुनी...

घर में जरूर पाल लें ये 5 शुभ जीव, दिन दूनी-रात चौगुनी होने लगेगी तरक्की, हमेशा पैसों से भी भरी रहेगी जेब!

0



Lucky Animal: पशु-पक्षियों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये बहुत बड़ी खबर हो सकती है. दरअसल, वर्तमान में कई लोग अपने घर में पशु-पक्षी पालते हैं. इसमें कुछ ऐसे भी पशु-पक्षी हैं जो आपके लिए लकी साबित हो सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग पशु-पक्षी पालते हैं, उनके लिए वे सौभाग्य का प्रतीक माने जाते हैं. माना जाता है कि, जिन घरों में इन्हें पाला जाता है वहां हमेशा खुशहाली बनी रहती है. इन पशु-पक्षियों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

घर में इन 5 शुभ जीवों को पालने से होंगे मालामाल

खरगोश: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर में खरगोश को पालना काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. खरगोश का घर आगमन शुभ संकेत होता है. माना जाता है कि घर में खरगोश पालने से नकारात्मकता बाहर चली जाती है और हमेशा सकारात्मक माहौल बन रहता है.

मछलियां: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मछलियों को शुभ माना गया है. इसलिए घर में मछलियों को पालना अच्छा कहा जाता है. अगर कोई अपने घर में मछलियां पालता है तो इससे उसके घर में खुशियां आती हैं. सुख-शांति हमेशा बनी रहती है. मछलियों को धन का प्रतीक भी कहा जाता है. ऐसे में घर में फिश टैंक के जरिए मछलियों का पालन किया जा सकता है.

कछुआ: घर में कछुआ पालना भी शुभ कहा गया है. अगर आप घर में कछुआ पालते हैं तो उससे धन की परेशानियां दूर होती हैं. कछुआ पालने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन की लक्ष्मी के आशीर्वाद से कभी हाथ तंग नहीं रहता है.

बिल्ली: घर में राशि के अनुसार बिल्ली पालना भी बहुत शुभ माना जाता है. इसे पालने से स्वास्थ्य लाभ होते हैं. जिन लोगों में सुस्ति छाई रहती है, उनके लिए बिल्ली पालना अच्छा होता है. इसके अलावा, बिल्लियां स्ट्रेस से निपटने में मदद करती हैं.

घोड़ा: घोड़ पालना भी बहुश शुभ माना जाता है. घोड़े सिर्फ पालतू जानवर ही नहीं, स्ट्रेस रिलीवर भी होते हैं. आज पूरी दुनिया में हॉर्स थेरेपी काफी फेमस है, जो इंसानों को तनाव और अवसाद से निजात दिलाती है. इसके लिए घोड़ों को खुश रखना भी बेहद जरूरी है, इसलिए इन्हें 2 से 3 घंटे खुले वातावरण में छोड़ देना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version