Diwali Festival: छोटी दिवाली पर लोग एक घर में और एक बाहर कूड़े के पास दीपक जलाते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि अपने पूर्वजों को दीप दान करने को ही यम दीप कहा जाता है, यानी सरल भाषा में समझे, तो जो आपके पूर्वज मृतप्राय हो चुके हैं, उनको दीपदान किया जाता है.