रांची से 45 किमी दूर एक अनोखा शिव मंदिर है. मान्यता है कि यहां आम पेड़ के नीचे महादेव प्रकाट हो गए थे. पहले यहां मंदिर नहीं था, लेकिन अब भव्य मंदिर तैयार हो चुका है. आदिवासी अमरेश्वर महादेव को रक्षक मानते हैं. कहा जाता है कि यहां आजतक कोई सड़क हादसा नहीं हुआ. ये मान्यता भी यहां प्रसिद्ध है…