Home Dharma तेज दिमाग लेकर पैदा होते हैं इस मूलांक के लोग, खड़ा करते...

तेज दिमाग लेकर पैदा होते हैं इस मूलांक के लोग, खड़ा करते हैं करोड़ों का साम्राज्य

0


Last Updated:

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि कुछ मूलांक के लोग ऐसे होते हैं, जिन पर सूर्य भगवान और लक्ष्मी जी की व…और पढ़ें

X

इस मूलांक के लोग होते हैं बिजनेस टायकून.

हाइलाइट्स

  • मूलांक 1 के लोग सूर्य की कृपा से सफल होते हैं.
  • मूलांक 5 के लोग लक्ष्मी जी की कृपा से वैभव पाते हैं.
  • सफलता के लिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.

रांची. आपने कई बार विभिन्न मूलांकों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताएंगे, जिनके पास बचपन से ही तेज दिमाग होता है और वे बड़े होकर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा करने की क्षमता रखते हैं. इनके अंदर यह काबिलियत होती है कि वे बहुत बड़े बिजनेसमैन या बिजनेस टायकून बन सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि कुछ मूलांक के लोग ऐसे होते हैं जिन पर सूर्य भगवान और लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है. ये लोग अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर लेते हैं. बचपन से ही इनका दिमाग बहुत तेज होता है. खासतौर पर बिजनेस में ये काफी अच्छा करते हैं, भले ही पढ़ाई में जीरो हों, लेकिन बिजनेस में हीरो होते हैं.

पूरी दुनिया देखती है इनकी काबिलियत
उन्होंने आगे बताया कि सबसे पहला मूलांक 1 है. यह सूर्य भगवान का नंबर होता है. जिन पर सूर्य की कृपा होती है और जिनके स्वामी सूर्य होते हैं, वे कभी पीछे नहीं रहते. चाहे वे एक झोपड़ी में ही क्यों न पैदा हुए हों, वे राजा की तरह रहते हैं. बचपन से ही मेहनती होते हैं, भले ही पढ़ाई में जीरो मार्क्स हों और दुनिया कहे कि ये कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन जब ये बिजनेस करते हैं तो पूरी दुनिया देखती रह जाती है.

दूसरा है मूलांक 5, जिन पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है. इनका ग्रह शुक्र होता है और शुक्र इन पर बहुत ही मेहरबान होता है. जब शुक्र मेहरबान होता है तो आपको वैभव, पद, लग्जरी लाइफस्टाइल, पैसा, लोकप्रियता और स्टारडम मिलती है. यह सारी चीजें शुक्र ही देता है. इस मूलांक के लोग कभी-कभी बड़े-बड़े बिजनेस घरानों में पैदा होते हैं या अपनी मेहनत से सब कुछ पा लेते हैं.

एक बात का रखना होगा ख्याल
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि चाहे आप अच्छे मूलांक के हों या भगवान के आशीर्वाद से तेज दिमाग लेकर पैदा हुए हों या बड़े बिजनेसमैन के घर में पैदा हुए हों, लेकिन अगर आप मेहनत नहीं करते और आलस करते हैं तो कुछ नहीं हो पाएगा. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. यह करना ही पड़ेगा. क्योंकि, बड़ा साम्राज्य अगर आपकी किस्मत में है भी तो जरिया आप ही हैं.

यह आपकी मेहनत के जरिए ही होगा. कई बार लोग चार-पांच राजयोग लेकर पैदा होते हैं, मतलब पांच महापुरुष राजयोग लेकर और जिंदगी भर किल्लत में रहते हैं. ऐसे भी कई लोग यहां पर आते हैं. इसलिए मेहनत एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति को करनी ही पड़ेगी और कभी-कभी किसी का मूलांक सही न हो तो भी वह बिजनेस कर सकता है. अगर मेहनत और लगन हो तो आप अपनी किस्मत को भी बदल सकते हैं.

homedharm

तेज दिमाग लेकर पैदा होते इस मूलांक के लोग, खड़ा करते हैं करोड़ों का साम्राज्य

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version