Home Food Food Recipe| तरबूज के छिलकों से बनाएं स्वादिष्ट टूटी फ्रूटी

Food Recipe| तरबूज के छिलकों से बनाएं स्वादिष्ट टूटी फ्रूटी

0


Food Recipe, गर्मी के मौसम में कई ऐसे फल होते हैं, जो केवल इसी मौसम में ही मिलते हैं. ऐसा ही एक फल है तरबूज. गर्मी में लोग इससे खूब खाना पसंद करते हैं. तो आइए आज हम आपको तरबूज के छिलकों से बनी टूटी फ्रूटी बनाना सिखा रहे हैं. वैसे हम सभी अक्सर इसके छिलकों को फेंक देते हैं. उसी से आप बना सकते हैं एकदम बाजार जैसी रंग-बिरंगी, मीठी और क्रिस्पी टूटी फ्रूटी. और यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक भी बन सकती है. तो चलिए बनाएं.

टूटी फ्रूटी बनाने की सामग्री:
तरबूज के छिलके (सफेद भाग, बिना हरे छिलके के)- 2 कप
चीनी- 1 कप
पानी- 2 कप
खाने वाले रंग (रेड, येलो, ग्रीन)- 2-3 बूंद
इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
केवड़ा या गुलाब जल- 2-3 बूंद

बनाने की विधि:
1. छिलके तैयार करें:
सबसे पहले तरबूज के छिलकों का हरा बाहरी भाग छील दें, और अंदर के सफेद हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

2. उबालें:
इन टुकड़ों को पानी में डालकर 8–10 मिनट तक हल्का नरम होने तक उबालें. उसके बाद इसे छान लें.

3. चीनी की चाशनी बनाएं:
छिलके उबल जाने के बाद एक पैन में 1 कप चीनी और 2 कप पानी डालकर चाशनी बनाएं. इसे ज्यादा पतला नहीं करना है, एक तार की चाशनी बनानी है.

4. छिलके डालें:
चाशनी बनने के बाद तरबूज के उबले हुए टुकड़े चाशनी में डालें, और 15–20 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ताकि वो मीठे और पारदर्शी हो जाएं.

5. रंग डालें:
इसके बाद उनमें रंग लाने के लिए, इन्हें 3 हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से में अलग रंग की 2–3 बूंदें मिलाएं. और अच्छे से आपस में मिला दें. अगर आप चाहें तो थोड़ा गुलाब जल या इलायची पाउडर भी फ्लेवर के लिए डाल सकते हैं.

6. सूखाएं:
छिलके के रंगीन टुकड़ों को चम्मच से निकालकर एक ट्रे या प्लेट पर फैलाएं और पंखे के नीचे या धूप में 6–8 घंटे सुखा लें. या ओवन में 100°C पर 20 मिनट के लिए भी सुखा सकते हैं.

7. उपयोग
1. केक, कुकीज़, बर्फी या सेवइयों में डाल सकते हैं.
2. बच्चों के टिफिन में हेल्दी मिठाई की तरह दे सकते हैं.
3. फ्रिज में एयरटाइट डब्बे में 2 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-do-not-throw-away-the-watermelon-peels-make-delicious-tutti-frutti-from-them-even-children-will-be-happy-note-down-the-recipe-quickly-ws-l-9194434.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version