Home Dharma दिवाली से पहले बन रहा गुरु पुष्य योग, इस समय करें गहने,...

दिवाली से पहले बन रहा गुरु पुष्य योग, इस समय करें गहने, प्रॉपर्टी, वाहन की खरीदारी, जानें शुभ मुहूर्त

0


हाइलाइट्स

सबसे बड़ा और शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को बनने जा रहा है.इस दिन गुरु पुष्य योग रहेगा.

Diwali 2024 Guru Pushya Nakshatra : रोशनी का पर्व यानी कि दिवाली आने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं और इसकी तैयारी बाजारों में दिखाई देने लगी है. वहीं लोगों ने भी खरीददारी की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत तो नवरात्रि से ही हो गई थी, लेकिन सबसे बड़ा और शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को बनने जा रहा है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इस दिन गुरु पुष्य योग रहेगा. आपको बता दें कि, गुरु पुष्य योग में आभूषण, भूमि, घर और वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक सामानों की खरीददारी करना बेहद ही शुभ माना जाता है. हालांकि, इसके अलावा भी कई सारे मुहूर्त दिवाली से पहले आएंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.

शुभ मुहूर्त
अक्टूबर के इस महीने में दिवाली से पहले 15 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि एवं सूर्य योग बन रहा है. वहीं 16 अक्टूबर को रवि योग का निर्माण होगा. इसी प्रकार 17 और 18 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और 21 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ अमृत सिद्धि योग बनेगा. वहीं 22 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग, 24 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि बनेगा. इसी दिन सबसे बड़ा मुहूर्त यानि कि गुरु पुष्य योग बन रहा है. इसके बाद 29 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग और 30 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा 2 नवंबर को त्रिपुष्कर योग बनेगा.

पुष्य नक्षत्र कब से कब तक
पुष्य नक्षत्र आरंभ: 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार की सुबह 11 बजकर 45 मिनट से
पुष्य नक्षत्र समापन: 25 अक्टूबर, 2024 शक्रवार की दोपहर करीब 12 बजकर 31 मिनट तक

पुष्य नक्षत्र का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को बेहद ही शुभ माना जाता है, जब यह नक्षत्र गुरुवार के दिन पड़ता है तो इसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि, जब आप इस नक्षत्र में किसी भी चीज की खरीददारी करते हैं तो वह आपके लिए शुभ होती है और आपको बरकत देती है. साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

पुष्य नक्षत्र में कर सकते हैं इन चीजों की खरीददारी
आप दिवाली से पहले मकान, प्लॉट, फ्लैट, कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्ति की खरीददारी के अलावा सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम की ज्वेलरी ले सकते हैं. इसके अलावा दोपहिया-चार पहिया वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप आदि की खरीददारी कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version