Last Updated:
Surya Mangal Yuti 2026 Horoscope: नए साल 2026 के जनवरी में मकर राशि में सूर्य-मंगल की युति होने जा रही है. इससे आदित्य मंगल राजयोग बनेगा. आदित्य मंगल राजयोग 16 जनवरी से 13 फरवरी तक है. सूर्य-मंगल की युति से 4 राशिवालों को लाभ होगा, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा. आइए जानते हैं मकर राशि में सूर्य-मंगल युति का 4 राशियों पर होने वाले शुभ प्रभाव के बारे में.
surya mangal Yuti In Makar Rashi 2026: नए साल 2026 का शुभारंभ होने में कुछ दिन बचे हैं. जनवरी 2026 में शनि के घर में सूर्य और मंगल की युति होने वाली है. मकर राशि में सूर्य और मंगल के मिलन से आदित्य मंगल राजयोग बनने जा रहा है. इस राजयोग से 4 राशिवालों का भाग्योदय होने की उम्मीद है. सूर्य और मंगल के शुभ प्रभाव से इन लोगों को करियर के क्षेत्र में बंपर लाभ हो सकता है, वहीं धन और सफलता की भी प्राप्ति होगी.
सूर्य-मंगल की युति का समय
पंचांग के अनुसार, मकर राशि में सूर्य का गोचर 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर होगा, वहीं मकर में मंगल का प्रवेश 16 जनवरी को प्रात: 4 बजकर 36 मिनट पर होगा. ऐसे में मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति से आदित्य मंगल राजयोग का निर्माण 16 जनवरी से हो रहा है. यह राजयोग 16 जनवरी से 13 फरवरी तक रहेगा, क्योंकि सूर्य 13 फरवरी को मकर से निकलकर कुंभ में गोचर कर जाएंगे.
सूर्य-मंगल युति का 4 राशियों पर शुभ प्रभाव
मेष: नए साल में सूर्य-मंगल युति का शुभ प्रभाव मेष राशिवालों पर देखने को मिलेगा. सबसे पहले आपको करियर में सफलता के मार्ग खुलेंगे. आप नौकरी करते हैं या फिर बिजनेस, आपके लिए नए मौके सामने आएंगे. आय के नए स्रोत विकसित होंगे और आपके पास पहले से अधिक बचत हो सकती है. आदित्य मंगल राजयोग से आपका भाग्योदय होने की उम्मीद है. अटके हुए काम तेजी से पूरे होंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी. मंगल और सूर्य के शुभ प्रभाव से आपका मनोबल मजबूत होगा, किसी भी काम में बढ़चढ़कर शामिल होंगे.
वृषभ: सूर्य-मंगल युति वृषभ राशि के लोगों के लिए भी शुभ और सफलतादायक होगी. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ सकती है या फिर कोई मनचाही जॉब पा सकते हैं. इससे आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बिजनेस करने वाले जातकों को मुनाफा कमाने का बढ़िया अवसर मिलेगा. 16 जनवरी से आप अपने काम में विस्तार कर सकते हैं या फिर आपको कोई अच्छी बिजनेस डील मिल सकती है. सिंगल लोगों की शादी तय होने की उम्मीद है, वहीं धन के मामले में भी यह समय बहुत अच्छा होगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. यह समय आपके रिश्तों के लिए अच्छा रहेगा.
तुला: सूर्य-मंगल युति तुला राशि के लोगों के लिए सुखद होगा. 16 जनवरी के बाद से आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. इस समय में गाड़ी और मकान खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. आदित्य मंगल राजयोग तुला वालों को सुख और समृद्धि देने वाला होगा. आपके विचार पहले से समृद्ध होंगे और आपका प्रभाव बढ़ेगा. आपके परिवार में सुख और शांति रहेगी. दांपत्य जीवन में पार्टनर का सहयोग मिलेगा. इस समय में नौकरी, बिजनेस या निवेश के मौके आएंगे, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला करें.
मकर: सूर्य-मंगल की युति मकर राशि में ही होने वाली है, जो इन राशि के जातकों के जीवन में नए अवसर लेकर आएगी. इस समय में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना सकते हैं. यह समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग वाला हो सकता है. करियर के क्षेत्र में मकर वालो के यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि के संकेत हैं. कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. अचानक से कहीं से आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है, जो आपको मालामाल कर देगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. शादी का कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
