मंदिर के पुरोहित पंडित कोशलेश झा ने बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा को नावेद में सफेद मिठाई का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा होती है. सफेद मिठाई में बताशा मिठाई काफी सस्ता और शुद्ध होता है. इसलिए लोग बताशा मिठाई माता को प्रसाद के रूप में बेलपत्र और अड़हुल फूल के साथ चढ़ते हैं.