Home Dharma देवी मंदिर में रोज शाम 7 बजे आता है….जंगली भालुओं का झुंड,...

देवी मंदिर में रोज शाम 7 बजे आता है….जंगली भालुओं का झुंड, बस नवरात्रि में ही ये चमत्कार, देखें Video

0


Last Updated:

Kanker Sheetla Mata Mandir: छत्तीसगढ़ के कांकेर में गजब नजारा देखने को मिल रहा है. यहां के शीतला माता मंदिर में रोज भालू आते हैं और फिर…

मंदिर में भालू.

रिपोर्ट: खेम नारायण शर्मा

Kanker News: छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के कोदागांव का शीतला देवी मंदिर इन दिनों खास वजह से चर्चा में है. यहां नवरात्रि में रोज एक चमत्कार हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. दरअसल, नवरात्रि के पहले दिन से रोजाना शाम करीब 7 बजे भालुओं का झुंड मंदिर परिसर में पहुंच रहा है. यह नजारा देखने आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज के लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि भालू प्रतिदिन तय समय पर आते हैं और देवी दर्शन करते हुए जैसे नजर आते हैं. भालुओं की संख्या लगभग 5 से 8 बताई जा रही है. स्थानीय लोग इन्हें नारियल और प्रसाद व अन्य सामग्री खिलाते हैं, जिससे भालू भी बिना किसी आक्रामकता के मंदिर परिसर में रहते हैं. सबसे खास बात यह कि ये भालू किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. लोगों द्वारा दिए गए प्रसाद को खाकर चुपचाप चले जाते हैं.

वन विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं
हालांकि, यह अनोखा नजारा लोगों के लिए आकर्षण बन गया है. लेकिन, सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई जा रही है. मंदिर में रोजाना भीड़ जुट रही है, जबकि वन विभाग की ओर से अब तक किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.

ग्रामीणों ने बांध दी रस्सी
फिलहाल, ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में रस्सी बांधकर व्यवस्था की है, ताकि लोग भालुओं के नजदीक न जाएं और कोई हादसा न हो. मंदिर में रोजाना ठीक 7 बजे पहुंचने वाले भालुओं का यह दृश्य नवरात्रि के दौरान लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

देवी मंदिर में रोज आता है जंगली भालुओं का झुंड, बस नवरात्रि में ही ये चमत्कार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version