Home Dharma नवरात्रि में दर्शन करिए भीलवाड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठों के, पूरी होंगी सभी...

नवरात्रि में दर्शन करिए भीलवाड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठों के, पूरी होंगी सभी इच्छाएं! – Bharat.one हिंदी

0


02

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में ये मंदिर स्थित है. भरकादेवी गंगापुर से 10 किमी दूर भरक गांव की पहाड़ी पर हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आसाम, पंजाब, हिमाचल, केरल, तमिलनाडु में व्यापारियों ने अपने ब्रांड का नाम भरका देवी ब्रांड के नाम रखा है.  भरका देवी विकास समिति मंदिर की देखरेख करती है. पहले मंदिर के लिए 763 सीढ़ियां चढ़नी होती थीं. अब दो किमी लंबी सड़क और ऊपर चौक बना दिया है.  ठहरने के लिए विश्राम गृह का निर्माण किया गया. मंदिर में एक साथ लगभग 3000 लोगों के बैठने की क्षमता है. अन्य प्रदेशों में विभिन्न व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के लिए भरका देवी ईष्ट हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version