Home Dharma पांच रविवार माथा टेको, मनोकामनाएं होंगी पूरी? जानें क्या है अंबाला के...

पांच रविवार माथा टेको, मनोकामनाएं होंगी पूरी? जानें क्या है अंबाला के रहस्यमयी कुएं की कहानी

0


Last Updated:

Ambala Spritual Well: अंबाला के कोला गांव में स्थित डेढ़ सौ साल पुराना ऐतिहासिक कुआं आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि पांच रविवार माथा टेकने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसकी खासियत है कि गर्मियों में पानी ठंड…और पढ़ें

X

अंबाला का ऐसा इतिहासिक कुआं, लोगों की सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण, जानिए क्या

हाइलाइट्स

  • अंबाला के कोला गांव में ऐतिहासिक कुआं है.
  • मान्यता है कि पांच रविवार माथा टेकने से मनोकामना पूरी होती है.
  • कुआं गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी देता है.

अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले के गांव कोला में एक ऐतिहासिक कुआं स्थित है, जिसे लेकर लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति लगातार पांच रविवार इस कुएं पर आकर माथा टेकता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

अंबाला में वैसे तो कई पुराने कुएं मौजूद हैं और यह इलाका ऐतिहासिक मंदिरों और गुरुद्वारों के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन कोला गांव के इस कुएं की मान्यता सबसे अलग है.

डेढ़ सौ साल पुराना है कुआं
गांव के निवासी केशव धीमान ने Bharat.one को बताया कि यह कुआं उनके पूर्वजों के समय का बना हुआ है और यह लगभग डेढ़ सौ साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है. जब गांव में पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं थी, तब इसी कुएं से पूरे गांव की जल आपूर्ति होती थी. यहां की परंपरा के अनुसार, यदि गांव में कोई शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले कुएं पर आकर प्रसाद चढ़ाया जाता है. दिवाली और होली जैसे त्योहारों पर भी लोग इस कुएं की पूजा करते हैं.

गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी
इस कुएं की खासियत यह भी है कि सर्दियों में इसका पानी गर्म रहता है, जबकि गर्मियों में यह ठंडा हो जाता है. आज भी जब गांव में पानी की कमी होती है, तो लोग इसी कुएं के पानी का उपयोग करते हैं.

ख्वाजा महाराज के नाम से प्रसिद्ध
इस कुएं को ‘ख्वाजा महाराज’ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इसका पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है और त्वचा से जुड़ी बीमारियां नहीं होती हैं. गांव के सभी लोगों ने मिलकर चंदा इकट्ठा करके हाल ही में इस कुएं का नवीनीकरण करवाया है. अब इस कुएं में फव्वारे का नया डिजाइन भी जोड़ा गया है, जिससे इसका स्वरूप और आकर्षक हो गया है.

homeharyana

पांच रविवार माथा टेको, मनोकामनाएं होंगी पूरी? अंबाला के रहस्यमयी कुएं की कहानी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version