Home Dharma पानी की तरह बह रहा पैसा? तो घर के कोनों से हटा...

पानी की तरह बह रहा पैसा? तो घर के कोनों से हटा लें यह चीज, काम आएगा ये उपाय

0


Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में कई नियमों को बताया गया है, जो भविष्य को बेहतर बनाने में काम आते हैं. हमें यह बताया जाता है कि अपने घर की चीजों को कैसे सेट करना चाहिए? वास्तु का एक नियम यह भी है कि घर में अगर साफ-सफाई हो तो पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. हम घर को साफ तो कर देते हैं, लेकिन दिवारों पर लगे मकड़ी के जालों को साफ करना भूल जाते हैं. वास्तु एक्सपर्ट दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, दिवारों के जाले और कोनों में पड़ी हुई गंदगी से घर में धन नहीं टिकता है.

दिव्या छाबड़ा ने बताया कि घर में लगे मकड़ी के जाले नकारात्मक उर्जा को अट्रैक्ट करते हैं. इससे घर में शांति नहीं रहती. घर के जाले से मां लक्ष्मी दूर रहती हैं, जिस से पानी की तरह बस पैसा बहता लेकिन घर में पैसा आता नहीं. इंसान कर्ज के बोझ में डूबा रहता है. इसके अलावा जालों से घर के लोग बीमार भी पड़ते हैं, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी समस्याएं होने लगती है.

यह भी पढ़ें: रसोई में बार-बार गिरती हैं ये 3 चीजें? न करें नजरअंदाज, कुछ गलत होने के हैं संकेत

Ishan Vastu Tips: घर में ईशान कोण का वास्तु दोष दे सकता है कैंसर जैसी गंभीर बीमारी, जानें आसान उपाय

अगर आपके बेडरूम में मकड़ी के जाले लगे हैं तो इसे साफ कर लें क्योंकि यह आपको मानसिक तनाव दे सकता है. दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, बेडरूम में जाले लगने से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है. दोनों की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है, जिससे घर में टेंशन बढ़ता है. इसके अलावा घर के मंदिर से भी जाले को नहीं रहना चाहिए, इससे घर में दुर्भाग्य आता है. इसके अलावा घर की रसोई में जाले लगने से परिवार से सदस्य बीमार रहते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version