Home Dharma बदल जाएगी किस्मत! होलिका की रात चुपचाप करें ये खास उपाय, सोने-चांदी...

बदल जाएगी किस्मत! होलिका की रात चुपचाप करें ये खास उपाय, सोने-चांदी से भर जाएगी तिजोरी

0


Last Updated:

Holika 2025 Upay: समस्याएं तो हर किसी के जीवन में आती हैं और इनका निदान भी ईश्वर की कृपा से देर सबेर हो ही जाती है. किंतु जब समस्या का समय अधिक होता जाता है, तो बेचैनी बढ़ने लगती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्रॉ मे क…और पढ़ें

X

होली के उपाय 

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन पर श्रीफल अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ होगा.
  • आर्थिक तंगी दूर करने के लिए जटा वाला नारियल अर्पित करें.
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए चौमुखी दीपक जलाएं.

होलिका उपाय. हिन्दू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अब होली का पर्व करीब ही है. होली का इंतजार, तो सभी को रहता है. इस पर्व को सभी लोग बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. रंगों के इस पर्व की शुरुआत, होलिका दहन से होती है. इस परंपरा को वर्षों से निभाया जा रहा है. होली से पहले होलाष्टक आते हैं. इस दौरान, जितनी भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती हैं. वह सभी बहुत शक्तिशाली हो जाती हैं. खासतौर पर होलिका दहन के दिन तो और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस दिन सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियों का जोर रहता है. उज्जैन के आचार्य आंनद भारद्वाज के अनुसार ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुछ ऐसे टोटके भी बताए गए हैं, जो आपकी हर तरह की समस्या को दूर भगा सकते हैं.

जरूर करें होली पर यह खास टोटका 
स्वास्थ – अगर आप काफी समय से बीमार हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप सेहतमंद बने रहें, तो आपको होलिका दहन के दिन श्रीफल लेकर 7 बार उसे अपने ऊपर से घुमा कर अग्नि को अर्पित कर देना चाहिए.

आर्थिक तंगी – बहुत मेहनत के बाद भी अगर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो आपको एक जटा वाला नारियल लेना चाहिए. नारियल ऐसा हो जिसमें पानी भी हो. इसके साथ ही आपको उस नारियल में 10 के सिक्के को 7 बार कलावे से बांध देना है. अब आप नारियल को दोनों को हाथों में लें और फिर उसे होलिका दहन के वक्त अग्नि को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

नकारात्मक ऊर्जा – अगर घर के सदस्यों के मध्य आपसी टकराव है या फिर पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगड़े अधिक हो रहे हैं, तो आपको होलिका की राख को एक कागज में लपेट कर घर के किसी कोने में रख देना चाहिए.

चौमुखी दीपक – सभी चाहते हैं कि उनके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश हो. इसके लिए आप होलिका दहन वाले दिन घर की चौखट में चौमुखी दीपक रख दें.

पीली सरसों – सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां चलती रहती हैं, जो न बहुत बड़ी होती हैं और न ही इतनी छोटी की उन्‍हें नजरअंदाज किया जा सके. ऐसे में आप इन छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन अपनी मुट्ठी में पीली सरसों को रख कर ले जाएं और होलिका दहन के वक्त उसे अग्नि में डाल दें.

नौकरी में प्रमोशन- अगर आप बहुत समय से नौकरी में प्रमोशन का वेट कर रहे हैं, मगर आपको मिल नहीं रहा है, तो आपको किसी एक शिवलिंग में 21 गोमती चक्र अर्पित करने चाहिए और दूसरे दिन उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या फिर अपने ऑफिस की वर्क डेस्‍क के अंदर रख लेना चाहिए. इससे आपको बहुत लाभ होगा.

homedharm

होलिका की रात चुपचाप करें ये खास उपाय, सोने-चांदी से भर जाएगी तिजोरी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version