Palmistry. ज्यादातर लोगों में यह मान्यता होती है कि एक बार आपका भाग्य लिख दिया गया है, तो इसके बाद कोई कुछ नहीं कर सकता. इसी अनुरूप आपको अपनी जिंदगी काटनी पड़ेगी. चाहे सुख हो या दुख हो, आपको सब कुछ झेलना पड़ेगा. लेकिन ज्योतिषआचार्य कुछ और कहते हैं. उनका कहना है कि अगर व्यक्ति चाहे तो अपने हाथों की लकीरों को भी बदल सकता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि यह बात तो सही है कि हाथों की लकीरें आपके भाग्य को दर्शाती हैं और उसी अनुरूप सुख और दुख जीवन में मिलता है. लेकिन व्यक्ति को इतनी हिम्मत और शक्ति प्रकृति जरूर देती है कि इससे आप ऊपर उठकर जिंदगी को जी सकते हैं और अपने हाथों की लकीरों को बदल भी सकते हैं.
बदल सकती हैं हाथों की लकीरों!
ज्योतिष आचार्य संतोष बताते हैं कि व्यक्ति अपने हाथों की लकीरों को भी बदल सकता है. इसके लिए जिंदगी में थोड़ा डिसिप्लिन लाने की जरूरत है. जिंदगी को सहजता से जीने की जरूरत है. लोग आजकल जिंदगी को जीना ही भूल गए हैं. सिर्फ भागे जा रहे हैं, लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि भाग कर जाओगे कहां, वापस तो शमशान घाट में ही आना है.
उनका कहना है कि लोगों को समझना होगा कि जिंदगी में डिसिप्लिन का साथ बहुत जरूरी है. आपको एक खास तरह का व्यवहार लोगों के साथ करने आना चाहिए. काफी ज्यादा उत्तेजना मतलब कोई भी चीज जब जरूरत से ज्यादा होती है, तो वह मुसीबत लेकर आती है. इसलिए आपको एक बैलेंस और एक संयम जीवन जीना सीखना होगा. इसलिए आप अपने ग्रहों को समझें और अपनी कुंडली का विश्लेषण करें तो आपको समझ में आएगा.
यह उपाय है कारगर
उन्होंने बताया कि कुंडली का विश्लेषण करने से आपको यह समझ में आएगा कि आपके कौन से ग्रह कमजोर हैं. मान लीजिए आपका शनि ग्रह कमजोर है, तो आपके जीवन में मानसिक शांति, तनाव, पैसे की कमी यह सारी चीजें होंगी. लेकिन अगर आप अपने जीवन में डिसिप्लिन लाते हैं, किसी से झगड़ा या क्रोध नहीं करते, तो आप देखेंगे कि पैसे की तंगी व दरिद्रता खत्म हो जाएगी.
इसके अलावा जब आप साफ-सफाई से रहना शुरू करते हैं तो आपका राहु मजबूत हो जाता है. इससे आपको जीवन में तरक्की मिलती है. गुरु की इज्जत करेंगे तो बृहस्पति मजबूत होंगे और धन खासकर भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी, तो यह सारी चीजें आपके हाथ में ही हैं. लकीर तो बन गई, लेकिन अगर आप यह सारी चीजें अपने जीवन में उतारते हैं तो निश्चित तौर पर आपके हाथों की लकीरें भी बदलेंगी और आपका जीवन चमत्कारी रूप से बदलेगा.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 07:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
