Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी को सुबह 07 बजकर 16 मिनट से सुबह 08 बजकर 56 मिनट तक कुंभ लग्न का योग बन रहा है. ज्योतिषशास्त्र में इसे स्थिर लग्न भी कहा जाता है. इस लग्न में देवी-देवताओं की प्रतिमा और मूर्तियो…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- बसंत पंचमी पर विशेष मुहूर्त में पूजा करें.
- मेष, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि वालों को विशेष लाभ.
- सुबह 7:16 से 8:56 तक मूर्ति स्थापना का शुभ समय.
पश्चिम चम्पारण. सोमवार 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन बेहद शुभ योग बन रहा है.इस दिन सही मुहूर्त पर मां शारदे की पूजा अर्चना से कई राशियों को अत्यधिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना बन रही है.ज्योतिषाचार्यों की माने तो, सरस्वती पूजा के दिन सूर्योदय के पश्चात सुबह 9 बजकर 36 मिनट तक बसंत पंचमी का मुहूर्त है.
इस दौरान माता की प्रतिमा की स्थापना से लेकर कलम दावत की पूजा तथा कुछ खास मंत्रों के उच्चारण को कई सिद्धियों की प्राप्ति जरिया बताया जा रहा है. पिछले 35 वर्षों से कार्यरत, ज्योतिषाचार्य डॉ. अशोक कुमार मिश्र बताते हैं कि वैसे तो यह बसंत पंचमी सभी जातकों के लिए शुभ है. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिन्हें विशेष लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.चलिए हम आपको उन खास राशियों की पूरी जानकारी देते हैं.
9 बजकर 36 मिनट तक बसंत पंचमी का मुहूर्त
Bharat.one की टीम से बात करते हुए डॉ. अशोक बताते हैं कि सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन एक खास मुहूर्त में मां सरस्वती की आराधना कर विशेष सिद्धियों की प्राप्ति की जा सकती है. उस दिन सूर्योदय के पश्चात सुबह 09 बजकर 36 मिनट तक बसंत पंचमी का मुहूर्त है. इस मुहूर्त में आप मां शारदे की पूजा आराधना कर सकते हैं. यदि आपको माता की मूर्ति की स्थापना करनी है, तो फिर आपके लिए सुबह 7 बजकर 54 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक का समय बेहद उत्तम है.
मूर्ति स्थापना हेतु शुभ समय
बता दें कि बसंत पंचमी को सुबह 07 बजकर 16 मिनट से सुबह 08 बजकर 56 मिनट तक कुंभ लग्न का योग बन रहा है. ज्योतिषशास्त्र में इसे स्थिर लग्न भी कहा जाता है. इस लग्न में देवी-देवताओं की प्रतिमा और मूर्तियों को स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में पूजन हेतु माता की प्रतिमा को इसी समय में स्थापित करना सर्वोत्तम बताया गया है.
इन राशियों पर विशेष कृपा
डॉ.आचार्य की माने तो, सरस्वती पूजा पर मुख्य रूप से चार राशि के जातकों को बेहद शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इनमें मेष, सिंह, वृश्चिक तथा मीन राशि शामिल हैं. जहां सही समय में सच्चे मन से मां की वंदना करने से मेष राशि के जातकों को सुख-समृद्धि के योग बन रहे हैं. वहीं, सिंह राशि वाले जातक अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त सकेंगे. इसके साथ ही इन जातकों की बुद्धि के विकास का योग भी बन रहा है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए मां सरस्वती की आराधना से समस्त सुखों की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. ठीक इसी प्रकार मीन राशि के जातक मां शारदे की आराधना से धन धान्य की प्राप्ति कर सकते हैं. उचित समय पर मां सरस्वती की पूजा से मीन राशि वालों के लिए धन योग की संभावना बन रही है.
Pashchim Champaran,Bihar
February 02, 2025, 14:04 IST
मेष से लेकर मीन तक…सरस्वती पूजा पर इन राशि के जातकों पर बरसेगी मां शारदे की असीम कृपा