आंखों की पुतली पर तिल होता है वे काफी भाग्यशाली माने जाते हैं.उनकी जिंदगी में ढेरी सारी खुशियां होती हैं.
Mole In Eye Ball : किसी के गाल पर, किसी की गर्दन पर, किसी के पैर और माथे पर तो किसी के पैर पर वहीं कई लोगों की आंखों की पुतली पर भी तिल होता है. हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर चाहे कहीं भी तिल हो, इसका सामुद्रिक शास्त्र में अत्यधिक महत्व बताया गया है. साथ ही इसके अर्थ भी अलग अलग होते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि, यदि तिल चेहरे पर है तो वह आपके भाग्य को दर्शाता है, वहीं नाक पर है तो यह आपके धनवान होने की ओर इशारा करता है और यदि तिल पैरों पर है तो यह आपके जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है. लेकिन, आंखों की पुतली पर स्थित तिल क्या कहता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
व्यक्तित्व को दर्शाता है
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की आंखों की पुतली पर तिल होता है वे काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं और उनकी जिंदगी में ढेरी सारी खुशियां होती हैं. इन लोगों को आसानी से किसी भी क्षेत्र में सफलता मिल जाती है, खास तौर पर यदि वे संगीत या साहित्य जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग काफी भावुक भी होते हैं और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं.
कार्यक्षेत्र में तरक्की
जिन लोगों की आंख की पुतली पर तिल होता है काफी नए विचारों वाले होते हैं और वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी अपनी समस्या का समाधान ढंढ लेते हैं. उनके इस गुण के कारण ही अपने कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाता है. इनमें नेतृत्व करने करने की क्षमता भी होती है और वे अपनी टीम को एक साथ लाने में सक्षम होते हैं. ऐसे में वे जिस भी क्षेत्र में होते हैं वहां ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:02 IST