Dharma भाई के डर से इस राजा ने ताले में बंद कर दी थी माता की मूर्ति, अनोखी है कहानी By bharat - October 9, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मां नागणेचीजी की मूर्ति राव बीकाजी जोधपुर से लाए थे, उसके बाद यहां लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थापना करके पूजा अर्चना शुरू की. उस समय महाराज राव बीकाजी माता की मूर्ति को ताले में बंद करते थे, जो आज भी बंद ताले में है.