Home Dharma मर्दों के इन खास अंगों के तिल माने जाते हैं बड़े भाग्यवान,...

मर्दों के इन खास अंगों के तिल माने जाते हैं बड़े भाग्यवान, लव लाइफ होती है मजबूत और धन की नहीं होती कमी

0


Last Updated:

Lucky Moles On Male Body: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पुरुषों के शरीर पर मौजूद तिल का अध्ययन किया जाए तो वह भविष्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं. पुरुषों के अगर कुछ खास अंगों पर अगर तिल मौजूद होते हैं तो बड़…और पढ़ें

मर्दों के इन खास अंगों के तिल माने जाते हैं बड़े भाग्यवान, लव लाइफ होगी मजबूत

मर्दों के इन खास अंगों के तिल माने जाते हैं बड़े भाग्यवान

हाइलाइट्स

  • पुरुषों के माथे पर तिल लव लाइफ को मजबूत बनाता है.
  • पेट पर तिल वाले पुरुष खाने के शौकीन और भाग्यशाली होते हैं.
  • सीने पर तिल वाले पुरुष प्रसिद्ध और धनवान होते हैं.

ज्यादातर इंसान के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल अवश्य रहता है. समय के साथ-साथ कई तिल गायब हो जाते हैं तो कुछ छोटे-बड़े या नए आ जाते हैं. शरीर पर मौजूद तिल व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं. भारतीय ज्योतिष के साथ साथ चीनी ज्योतिष भी तिल को भाग्य का सूचक मानते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर पर मौजूद तिल का आकलन करने से भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. आज हम इस आर्टिकल में पुरुषों के शरीर पर मौजूद तिल के बारे में बताने जा रहे हैं. पुरुषों के शरीर पर मौजूद खास तिल काफी भाग्यशाली होते हैं और इनको जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं पुरुषों के शरीर पर मौजूद तिल किस बात की ओर संकेत करते हैं…

इस जगह पर तिल होने से लव लाइफ होती है मजबूत
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी पुरुष के माथे के भध्य भाग पर तिल मौजूद है यह बहतु शुभ माना जाता है. इस जगह पर मौजूद तिल प्रेम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे व्यक्ति की लव लाइफ बहुत शानदार होती है. वहीं माथे के अगर राइट हैंड साइड की तरफ तिल है तो यह किसी ना किसी विषय में बहुत निपुण होते हैं. वहीं लेफ्ट हैंड साइड की तरफ तिल मौजूद है तो इसका मतलब है वह व्यक्ति काफी खर्च करता है और धन संचय करने में मुश्किल आती है.

भाग्यशाली होते हैं ऐसे पुरुष
अगर किसी पुरुष के पेट पर तिल मौजूद है तो इसका मतलब है वह खाने का बहुत शौकिन है. ऐसा व्यक्ति खाने में नए नए प्रयोग करते हैं और इनको दूसरो को भी भोजन करवाना बहुत अच्छा लगता है. वहीं जिन पुरुषों के नाभि के आसपास तिल होता है तो वह बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं और इनके कोई भी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे हो जाते हैं.

काफी मेहनती होते हैं ऐसे पुरुष
अगर किसी पुरुष के राइट हैंड साइड की जांघों पर तिल मौजूद है तो वह व्यक्ति काफी मिलनसार होता है और दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहता है. ऐसे पुरुष किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और सफल भी होते हैं. वहीं अगर लैफ्ट हैंड साइड की तरफ तिल है तो मेहनत के दम पर जीवन में उपलब्धियां प्राप्त करते हैं और पूरे परिवार का खास ध्यान रखते हैं. साथ ही यह यात्रा के भी काफी शौकिन होते हैं.

काफी प्रसिद्ध होते हैं ऐसे पुरुष
अगर किसी पुरुष के सीने पर राइट हैंड साइड की तरफ तिल मौजूद है तो वह बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लड़के भले ही शून्य से शुरू करें लेकिन अपने दम ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं. इनको परिवार का पूरा साथ मिलता है और किसी भी काम में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं अगर लैफ्ट हैंड साइड की तरफ तिल मौजूद है तो ये मनपसंद लड़की से शादी करते हैं और अपने खुले विचारों की वजह से काफी प्रसिद्ध होते हैं.

उंगलियों पर तिल का महत्व
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के पास वाली उंगली पर तिल है तो वह बहुत धनवान होता है और इनके पास अपार संपत्ति होती है. अगर छोटी उंगली पर तिल मौजूद है उस व्यक्ति को काफी सम्मान मिलता है और कई खास लोगों से इनकी जान पहचान भी होती है. वहीं अगर मध्य उंगली पर तिल होता है तो वह व्यक्ति काफी मेहनती होती है और अपनी बातों से सभी का दिल जीत लेते हैं.

homedharm

मर्दों के इन खास अंगों के तिल माने जाते हैं बड़े भाग्यवान, लव लाइफ होगी मजबूत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version