Last Updated:
Ranchi Maa Chhinnamastika Devi Mandir : रांची के पास मां छिन्नमस्तिका देवी मंदिर तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध है, जिसे झारखंड का कामाख्या भी कहते हैं. इसके अलावा पहाड़ी मंदिर, मेन रोड दुर्गा मंदिर और हरमू पंच मंदिर भी खास हैं. यहां सर झुकाने भर से भी मां भक्तों की मनोकामना पूरी कर देती हैं.
झारखंड की राजधानी रांची से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां छिन्नमस्तिका देवी का मंदिर है. ये तंत्र साधना के लिए काफी शक्तिशाली पीठ है. इसके अलावा रांची में कुछ दुर्गा मंदिर ऐसे हैं. जहां पर मात्र सर झुकाने से ही आपकी मुराद पूरी हो जाती है. देवी मां के मंदिर की बात होती है, तो सबसे पहले मां छिन्नमस्तिका देवी मंदिर की बात होती है. दरअसल, यह मंदिर रांची से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर रजरप्पा तरफ स्थित है. यहां पर कहा जाता है कि देवी मां प्रकट हुई थी और उनके सखी को खून पीने की लालसा हुई तो देवी ने अपना सिर काट कर ही अपना खून अपने साथियों को पिला दी थी.
साथ ही ये यह तंत्र विद्या का बहुत ही शक्तिशाली पीठ है. यहां पर खासतौर पर तंत्र विद्या और साधना सिद्ध करने के लिए भक्त आते हैं. यहां पर जो भी आप मांग लें, कहा जाता है कि आपकी मुराद जरूर पूरी होगी. यहां पर आपको सालों भक्तों का जबरदस्त ताता देखने को मिलेगा. लोग इसको झारखंड का कामाख्या भी कहते हैं.
इसके बाद आप आ सकते हो रांची के पहाड़ी मंदिर स्थित देवी मां के मंदिर में. यहां पर एक चुनरी स्थल है, यहां पर आपको हजारों चुनरी बंधे हुए नजर आएंगे. यह हजारों चुनरी हजारों पूरी मन्नत को दिखाता है. जब मन्नत पूरी हो जाती है. तब यहां पर लोग चुनरी बांध के चले जाते हैं. यह देखना भी अपने आप में अद्भुत होता है. इतनी चुनरी एक साथ देखकर आप दंग रह जाएंगे.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
यहां पर लोग खास तौर पर घर के मंगल और घर में सुख शांति के लिए आते हैं. अगर आपको कोई भी चीज चाहिए. यहां पर आकर बस प्रार्थना कर लीजिए, कहा जाता है देवी मां बस एक नारियल से ही प्रसन्न हो जाती हैं. इसलिए यहां पर भी सुबह 4:00 बजे से भक्तों की लाइन लग जाती है.
इसके बाद आ जाइए रांची के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर आ जाएं. यहां पर सुबह और शाम ऐसा भजन होता है. यहां न चाहते हुए भी आप रुककर 2 मिनट वहां पर प्रणाम करके ही निकलेंगे. आसपास के लोग इस मंदिर का काफी बढ़िया से ख्याल रखते हैं और माता रानी यहां पर हर एक मुराद पूरी करती हैं.
इसके बाद आप आ जाइये रांची के हरमू चौक स्थित पंच मंदिर में. यहां पर देवी मां के सात रूपों को बैठाया गया है. कहा जाता है देवी मां यहां पर अपने सारे बहन के साथ हैं. यहां पर आप जो मांगे वह बिल्कुल सिद्ध हो जाता है.
यहां पर शाम होते ही महिलाओं की मंडली पहुंच जाती है और रात के 9-10 बजे तक गजब का भजन कीर्तन पूरे मोहल्ले और वातावरण को ही भक्तिमय बना देती हैं. महिलाएं यहां पर माइक में भजन करती हैं. पूरा का पूरा हरमू आस्था के केंद्र के रूप में मशहूर है.
