Dharma ये पौधा लगाने से परिवार में रहती है खुशहाली, घर में नहीं होती धन की कमी! By bharat - September 28, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि घर में मोरपंखी पौधा लगाने से घर में सकारात्मक बनी रहती सदस्यों के बीच तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती. परिवार में मनमुटाव खत्म होता है. सदस्यों की बुद्धि में विकास होता है. काम के प्रति रुचि बढ़ती है.