Home Lifestyle Health रसोई में रखा ये छुटकू सा मसाला, दांतों से लेकर पेट की...

रसोई में रखा ये छुटकू सा मसाला, दांतों से लेकर पेट की कब्‍ज के लिए रामबाण, डॉ. ने बताया ऐसे करें इस्‍तेमाल

0


Hing ke Fayde: आपकी रसोई किसी आयुर्वेदिक दवाखाने से कम नहीं है. इसमें मौजूद छोटी से छोटी चीज आपकी बीमारियों को भगाने और आपको स्‍वस्‍थ रखने के लिए बेजोड़ है. ऐसा आयुर्वेद के विशेषज्ञ कहते हैं. फिर मसालेदानी में रखे मसालों की बात हो तो कहना ही क्‍या. कुछ मसालों के फायदों के बारे में तो आप भी जानते होंगे जैसे हल्‍दी, नमक, जीरा आदि लेकिन आज हम आपको रसोई में चुपके से रखे रहने वाले उस छुटकू से मसाले के लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका राई के दाने के बराबर इस्‍तेमाल भी आपको दर्जनों बीमारियों से बचा सकता है. हींग के फायदों को लेकर दिल्‍ली के आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट अमूल्‍य नागेंद्र की ओर से दी गई जानकारी इस प्रकार है..

ये भी पढ़ें 

खत्‍म हो जाएगा डेंगू का आतंक! वैक्‍सीन अब दूर नहीं, दिल्‍ली RML अस्‍पताल में शुरू हुआ ह्यूमन ट्रायल

इन बीमारियों की रामबाण दवा है हींग

. दांतों में कीड़ा लग जाए
अगर बच्‍चे या बड़े किसी के दांत में कीड़ा लग गया है तो जीरे के दाने के बराबर हींग का एक टुकड़ा उस दांत के नीचे दबाकर सोएं. ऐसा करने से कीड़ा खुद ब खुद बाहर हो जाएगा. साथ ही दर्द भी नहीं होगा.

. पैर में चुभ जाए कांटा
अगर किसी को पैर में या शरीर के किसी भी अंग में कांटा चुभ जाए तो उस जगह पर हींग का घोल भर दें, कुछ समय में कांटा खुद ही निकल जाएगा.

. दाद-खुजली हो तो
हींग में गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है. अगर किसी को चर्म रोग की समस्‍या है. शरीर में कहीं भी दाद, खाज या खुजली हो तो गेंहू के बराबर हींग पानी में घिसकर दाद वाली जगह पर लगा दें, एक ही दिन में फर्क साफ नजर आ जाएगा.

. बबासीर की बीमारी में
अगर किसी को बबासीर की समस्‍या है तो थोड़ी सी हींग का पानी के साथ लेप बनाकर बबासीर वाली जगह पर लगा लें, इसका चमत्‍कारी परिणाम आपको हैरान कर देगा.

. पेट में दर्द या गैस होने पर
सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं नवजात बच्‍चों के लिए भी हींग सबसे बेजोड़ दवा है. जब भी किसी नवजात बच्‍चे को पेट में दर्द, गैस या ब्‍लोटिंग की समस्‍या होती है तो पानी में हींग घोलकर उसकी नाभि पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है. वहीं बड़े लोग पेट के दर्द या ऐंठन में हींग को अजवायन के साथ तवे पर हल्‍का भूनकर, नमक के साथ पानी के साथ ले लें, तुरंत राहत मिलेगी.

. कब्‍ज होने पर
अगर छोटे बच्‍चे को कब्‍ज की शिकायत हो रही है तो गेंहू के दाने के बराबर हींग में उतना ही सुहागा मिलाकर उसे गर्म तवे पर फुला लें, फिर उसे मां के दूध में मिलाकर बच्‍चे को पिला दें. इससे बच्‍चे का पेट साफ हो जाएगा और उसे कब्‍ज नहीं होगी.

जबकि बड़े लोग कब्‍ज में हींग में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को पानी से फांक लें, सुबह शौच साफ होगा.

ये भी पढ़ें 

काली या पीली, कौन सी किशमिश है सुपरफूड, जहर को निकाल फेंकती है बाहर, पता है किससे बनती हैं?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hing-benefits-for-teeth-and-constipation-in-stomach-in-ayurveda-hing-ke-fayde-pet-dard-me-hing-how-to-use-asafoetida-in-hindi-8727934.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version