Home Dharma रमजान में रोजा: बच्चों और बड़ों के लिए नियम और महत्व.

रमजान में रोजा: बच्चों और बड़ों के लिए नियम और महत्व.

0


Last Updated:

रमजान के महीने में रोजा रखना मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है. मौलाना इब्राहिम हुसैन के अनुसार, 10-14 साल के स्वस्थ बच्चे रोजा रख सकते हैं और 14 साल के बाद यह अनिवार्य है.

X

जानिए किस उम्र मे रख सकते हैँ रोज़ा, और किस उम्र तक रख सकते हैँ रोज़ा

हाइलाइट्स

  • 10-14 साल के स्वस्थ बच्चे रोजा रख सकते हैं.
  • 14 साल के बाद रोजा अनिवार्य है.
  • स्वास्थ्य सही हो तो मृत्यु तक रोजा रखा जा सकता है.

वसीम अहमद/अलीगढ़. दुनिया भर में रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय में रोजा रखने का खास महत्व होता है. रमजान के महीने में 30 दिन तक रोजा रखा जाता है. दिन की शुरुआत सहरी से होती है. रोज दिनभर बिना कुछ खाए-पिए रहते हैं और शाम को इफ्तारी के साथ रोजा पूरा होता है. एक महीने तक यही सिलसिला चलता है. ऐसे में रोजा रखने से जुड़े कई सवाल मन में आते हैं. जैसे कितने साल के बच्चे रोजा रख सकते हैं और किस उम्र तक रोजा रखा जा सकता है. रोजे में क्या करना चाहिए और किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब.

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इब्राहिम हुसैन बताते हैं, जिसके अंदर इतनी शक्ति है कि वह बिना कुछ खाए-पिए सुबह से शाम तक भूखे रह सकते हैं, तो ऐसे लोगों को रोजा रखना चाहिए. अगर कोई बीमार है, या बच्चे या कोई बुजुर्ग, जो रोजा न रख सकते हों, तो उनके लिए आजादी है कि वे रोजा न रखें. जब तबीयत सही हो जाए, उन रोजों को बाद में रखना पड़ेगा. अगर शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चा स्वस्थ है तो 10 से 14 साल के बच्चे को रोजा रखना चाहिए और 14 साल के बाद रोजा बच्चों पर वाजिब (अनिवार्य) माना जाता है और अगर स्वास्थ्य सही है तो मृत्यु तक रोजा रखा जा सकता है.

कुछ इस तरह रखे रोजा
मौलाना इब्राहिम हुसैन ने कहा कि रोजा इबादत है. इसलिए इसमें ज्यादातर वक्त इबादत में गुजरना चाहिए. जैसे कुरान-ए-मजीद पढ़ें, मजहब की किताब पढ़ें, नेक बातें कहें और सुनें और दुआएं पढ़ते रहें, जिससे खुदा से रिश्ता करीबी बना रहे. गरीब लोगों की मदद करें, कोई ऐसा पड़ोसी न हो जिसके घर में इफ्तार के लिए खाना न हो और हम लोग आराम से करें. इसमें हर किसी को मोहब्बत के साथ रोजे रखने चाहिए और मिल-जुलकर एक साथ खुशी का त्योहार मनानी चाहिए, साथ ही फितरा और जकात देनी चाहिए, जिससे गरीब लोगों को उनका हक मिल सके.

homedharm

रोज़ा रखने की सही उम्र क्या होनी चाहिए? जानिए कब से और कितने समय तक रखें रोजा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version