Home Dharma राजस्थान का अनोखा मंदिर, बकरे अर्पित करने के बाद भी नहीं दी...

राजस्थान का अनोखा मंदिर, बकरे अर्पित करने के बाद भी नहीं दी जाती बली, श्रद्धालुओं की हर मुराद होती है पूरी

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Nagaur Bhairu Baba Temple: नागौर के मारोठ गांव में एक अनोखा और चमत्कारी भैरू बाबा मंदिर स्थित है. इस मंदिर की प्रसिद्ध दूर-दराज तक फैली है. यहां भक्त अपनी मन्नत लेकर आते हैं और पूरी होने पर भक्त मंदिर में छोटे …और पढ़ें

X

भैरू बाबा मंदिर 

हाइलाइट्स

  • नागौर के मारोठ गांव में भैरू बाबा का अनोखा मंदिर है.
  • मन्नत पूरी होने पर भक्त बकरे अर्पित करते हैं, बलि नहीं दी जाती.
  • मंदिर में 200 बकरों की देख-रेख के लिए बकराशाला है.

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में ऐसे अनेकों मंदिर हैं, जिनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते रहते हैं. ऐसा ही एक अनोखा और चमत्कारी भैरू बाबा मंदिर  मारोठ गांव में भी स्थित है. सीकर-नागौर मार्ग पर स्थित मारोठ के भैरू बाबा मंदिर की प्रसिद्ध दूर-दराज तक फैली है. यहां भक्त अपनी मन्नत लेकर आते हैं.

मंदिर पुजारी बताते हैं कि भैरू बाबा मंदिर में अक्सर भक्त जोड़े में आते हैं और पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगते हैं. मंदिर के गर्भ ग्रह में भैरू बाबा की विशाल मूर्ति स्थित है. पूजा स्थल के समीप ही ढूंढा बना है, जहां अक्सर पुजारी साधना में बैठे रहते हैं. इस मंदिर में भक्तों का सालोभर आना-जाना लगा रहता है.

अनोखी है मंदिर की बनावट और शैली

मारोठ स्थित भैरू बाबा मंदिर विशाल भू-भाग में स्थित है. मंदिर परिसर दो भागों में बांटा हुआ है. यहां एक हजार से ज्यादा भक्त एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सकते हैं. मंदिर के एक छोर पर विशाल भवन बना हुआ है. मंदिर के पीछे वाले भू-भाग पर सुंदर गार्डन बना है, जहां भक्त आराम से ठहर सकते हैं. वहीं रात्रि विश्राम के लिए भी मंदिर की के एक तरफ भवन बने हुए हैं. मंदिर की बनावट और शैली भी बहुत अच्छी है, जो इस मंदिर की खुबसूरती को चार-चांद लगा देता है.

200 बकरों की देख-रेख की है व्यवस्था

भैरू बाबा मंदिर कमेटी द्वारा यहां लगभग 200 बकरों के रख-रखाव के लिए एक बकराशाला बनी है. यहां की कुछ विशेषताएं हैं, जो इस मंदिर को अन्य मंदिरों से अलग बनाती है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि भैरू बाबा के भक्तों की मन्नत पूरी होने पर यहां पर लोग मंदिर के नाम से छोटे बकरे अर्पित कर देते हैं. बकरों के रख-रखाव के लिए यहां विशाल बकराशाला संचालित होती है. यहां इन बकरों की बलि नहीं दी जाती है बल्कि इनकी देख-रेख की जाती है.

homedharm

राजस्थान में यहां है अनोखा मंदिर, श्रद्धालुओं की हर मुराद होती है पूरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version