Home Dharma रात में लड्डू गोपाल को क्या खिलाएं? कैसी रखें उनकी सर्दियों की...

रात में लड्डू गोपाल को क्या खिलाएं? कैसी रखें उनकी सर्दियों की डाइट, भोग लगाने से पहले जान लें 4 जरूरी बातें

0



Laddu Gopal Seva Niyam: आजकल ज्यादातर भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखते हैं. उनका बच्चों की तरह ख्याल भी रखते हैं. मान्यता है कि लड्डू गोपाल की सेवा सही तरीके से करें, तो घर में वैभव आता है और परेशानियां दूर रहती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लड्डू गोपाल की सेवा के कुछ नियम होते हैं. यदि कोई साधक इन नियमों से लड्डू गोपाल की सेवा करता है, तो भगवान कृष्ण उनसे हमेशा प्रसन्न रहते हैं. ऐसे में साधक को लड्डू गोपाल की पूजा से लेकर सुलाने और भोग लगाने तक, हर एक चीज का ख्याल रखना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर रात में लड्डू गोपाल को क्या खिलाना चाहिए? ठंड में लड्डू गोपाल को क्या भोग लगाएं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

कैसी रखें लड्डू गोपाल की दिनचर्या

लड्डू गोपाल को सुबह सबसे पहले घंटी बजाकर उठाकर नियमित पंचामृत से स्नान कराएं. फिर उनको चंदन का तिलक लगाएं. इसके बाद उन्हें दिन में कम से कम तीन बार भोग लगाएं. ध्यान रहे कि, भोग हमेशा बिना लहसुन-प्याज़ का होना चाहिए. इसके अलावा, लड्डू गोपाल को मौसम के मुताबिक नए कपड़े पहनाने चाहिए. शृंगार में उनको कान में बाली, कलाई में कड़ा, हाथों में बांसुरी और मोरपंख होना चाहिए.

पूजा में तुलसी दल अर्पित करें

लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उन्हें तुलसी अर्पित करें. वहीं, यदि लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो जाए, तो उसे जोड़कर रख देना चाहिए. ध्यान रहे कि, मूर्ति को जोड़ते समय शरीर के अंग अलग-अलग नहीं होने चाहिए. रात को सोते समय मंदिर के कपाट बंद कर देना चाहिए. ताकि, एक बच्चे की तरह लड्डू गोपाल भी अच्छे से नींद पूरी कर सकें.

लड्डू गोपाल को रात में क्या खिलाएं?

भोग की बात करें, तो मौसम के हिसाब से ही लड्डू गोपाल को भोग भी चढ़ाना चाहिए. ऐसे में जानते हैं कि उन्हें रात में क्या खिलाएं. बता दें कि, सर्दियों में लड्डू गोपाल को रात्रि में थोड़ा जल्दी ही भोग लगाना चाहिए. ध्यान रखें कि, घर में बने सात्विक भोजन से ही भगवान को भोग लगाएं. ऐसे में लड्डू गोपाल को आप साग का भोग लगा सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक का बुध ग्रह दोष शांत होगा और गोपाल की सेहत भी अच्‍छी रहेगी.

लड्डू गोपाल को खिलाएं गोंद का लड्डू

सर्दियों में लड्डू गोपाल को रात के भोग के रूप में गोंद का लड्डू खिलाएं, इसका शुभ परिणाम मिलता है. इसके साथ ही, लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले गुनगुना दूध जरूर पिलाएं. बेहतर होगा कि आप दूध में केसर और हल्‍दी मिलाकर उन्‍हें पिलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से वे खुश होते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version