Home Dharma लगा रखी है मां दुर्गा की ऐसी फोटो, तुरंत हटा दें घर...

लगा रखी है मां दुर्गा की ऐसी फोटो, तुरंत हटा दें घर से, रुक जाएगी उन्नति, छा जाएगा संकट

0


Last Updated:

Dharma Aastha : अगर आपके पूजा घर में शेर पर सवार मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति है तो उसे फौरन हटा दें. ऐसी तस्वीर को गंगा में प्रवाहित कर दें. इससे आपका परिवार सुख-समृद्धि की ओर जाएगा. जानें क्यों?

X

तस्वीर

हाइलाइट्स

  • ध्यान रहे मां दुर्गा की सवारी शेर का मुख खुला न हो.
  • खुले मुख वाली तस्वीर को गंगा में प्रवाहित करें.
  • पूजा के वक्त शेर के मुख में फूल या इलायची रखें.

Dharma Aastha/मिर्जापुर. अक्सर हम अपने पूजाघरों में देवी स्थलों से खरीदकर लाई तस्वीर की आराधना करते हैं. कई बार हम ऐसी तस्वीरों को लेकर पूजाघर में रख देते हैं, जिनकी विधिपूर्वक पूजा नहीं होने से नुकसान पहुंचता है. अगर आपके पूजा घर में शेर पर सवार मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति है तो उसे तत्काल घर से हटा दें या विधिपूर्वक पूजन करें. अन्यथा नकारात्मक प्रभाव के साथ परिवार की उन्नति रुक सकती है. विन्ध्यधाम के प्रख्यात विद्यवान पं. अनुपम महाराज कहते हैं कि मां की सवारी शेर का मुख खुला हुआ नहीं होना चाहिए. इससे काफी नुकसान पहुंचता है. Bharat.one से बातचीत में वे कहते हैं कि अगर आपके घर में मां दुर्गा की सवारी शेर का मुख खुला हुआ है तो ये नकारात्मक प्रभाव डालेगा. ऐसी तस्वीर होने पर विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए.

मुख में रख दें फूल

पं. अनुपम महाराज के अनुसार, अगर आप पूजन-अर्चन नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी तस्वीर को गंगा में प्रवाहित करके बंद मुख वाली मां की सवारी की तस्वीर लाकर पूजन करें. इससे आपका परिवार समृद्धि की ओर जाएगा. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और मां का पूरा आशीर्वाद आपके और आपके परिवार पर बरसेगा. पं. अनुपम महराज ने बताया कि अगर आपके पूजा घर में खुले मुंह वाला शेर है तो आप उसके मुख में पूजा के वक्त एक फूल रख दें. फूल न होने पर इलायची का दाना मुंह में रख दें. शेर का मुख खुला हुआ है तो उसे आहार मिलना चाहिए. आहार न मिलने पर नुकसान होता है. परिवार की उन्नति रुकती है और परेशानी बढ़ती है.

अलग-अलग रूप 

पं. अनुपम महराज बताते हैं कि मां दुर्गा कई रूपों में भक्तों को दर्शन देती हैं. अगर मां दुर्गा के शेर का मुख खुला हुआ है तो ये मां का प्रचंड रूप है. अगर मां के शेर का मुख नहीं खुला है तो सौम्य रूप में दर्शन देती हैं. मां विंध्यवासिनी महालक्ष्मी की रूप हैं, इसलिए मां की सवारी का मुख बंद रहता है.

homedharm

लगा रखी है मां दुर्गा की ऐसी फोटो, तुरंत हटा दें घर से, छा जाएगा संकट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version