Last Updated:
वैशाख माह में विष्णु भगवान की आराधना, मंत्रों का जाप किया जाए तो बिगड़े हुए सभी काम बन जाते हैं और चमत्कारी लाभ की प्राप्ति होती है. वैशाख मास में कुछ विशेष दिन होते हैं, जिस दिन विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप…और पढ़ें
भगवान विष्णु के महामंत्र के जाप से भौतिक सुखों की प्राप्ति
हाइलाइट्स
- वैशाख में विष्णु भगवान की आराधना से समस्याएं दूर होती हैं.
- महामंत्र का जाप वैशाख अमावस्या से पूर्णिमा तक करें.
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप चमत्कारी लाभ देता है.
ओम प्रयास / हरिद्वार. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार साल भर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करने से जीवन सुखमय हो जाता है. वैशाख मास भगवान विष्णु को बेहद ही प्रिय बताया गया है. इस मास में विष्णु भगवान की आराधना, पूजा पाठ, व्रत आदि करने से जहां जीवन में आई सभी समस्याएं, दुख खत्म हो जाते हैं, वहीं धन की देवी मां लक्ष्मी अपार धन का आशीर्वाद देती हैं. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार यदि विशेष दिन विष्णु भगवान की आराधना, मंत्रों का जाप किया जाए तो बिगड़े हुए सभी काम बन जाते हैं और चमत्कारी लाभ की प्राप्ति होती है. वैशाख मास में कुछ विशेष दिन होते हैं, जिस दिन विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप विधि अनुसार करने पर रुके हुए सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.
वैशाख मास के किस दिन विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा. इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वैशाख मास में कुछ विशेष दिन बताए गए हैं, जिनमें भगवान विष्णु की आराधना और महामंत्र का जाप विधि अनुसार करने पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होने के साथ ही बिगड़े हुए सभी काम पूर्ण हो जाते हैं. विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप यदि वैशाख अमावस्या से वैशाख पूर्णिमा तक नित्य सुबह और शाम के समय 108 बार या अपनी सामर्थ्य के अनुसार ज्यादा बार किया जाए, तो साधक को चमत्कारी लाभ होते हैं. भगवान विष्णु के महामंत्र का जाप इन खास दिनों में करने से कार्यों में रुकावट, बनते बनते काम बिगड़ना, आर्थिक समस्याएं या जीवन में चल रही सभी बाधाएं खत्म होने की धार्मिक मान्यता है.
वह आगे बताते हैं कि विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप करने के लिए मन में पवित्रता और शुद्धता होनी चाहिए. विष्णु भगवान का यह महामंत्र महा फलदायक होता है इसलिए इसका जाप करने पर साधक को लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या आदि को त्याग कर ही करना चाहिए. यह मंत्र बेहद ही शक्तिशाली और विशेष फल प्रदान करने वाला होता है. इस महामंत्र का जाप वैशाख अमावस्या से वैशाख पूर्णिमा तक करने पर भौतिक सुखों की प्राप्ति जैसे घर, जमीन, वाहन और अन्य वस्तु की प्राप्ति होने की धार्मिक मान्यता है.
विष्णु भगवान का महामंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
NOTE: भगवान विष्णु के महामंत्र के बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.