01
बता दें की यूं तो सेहरा फारसी शब्द है, जिसे भारतीय परम्परा में अपना लिया गया है. हिंदी भाषा में इसे अनेकों नाम जैसे मुकुट, विवाह मुकुट, मउर व अनेकों नाम से जाना जाता है, जिसमें तार, बाल, मोती आदि से जड़ी मालाएं बनी होती है, जिसे दूल्हे के सिर पर सजाया जाता है.
