Home Dharma सरकारी नौकरी, खुद का बिजनेस भी, फिर भी कुंवारा है स‍िकंदराबाद का...

सरकारी नौकरी, खुद का बिजनेस भी, फिर भी कुंवारा है स‍िकंदराबाद का ये लड़का, वजह जान हंस-हंस कर लोटपोट हुए लोग

0



Aniruddhacharya ji Katha: कहते हैं ‘जोड़‍ियां आसमान में बनती हैं’. लेकिन फिर भी कई बार लोगों को अपना जीवनसाथी मिलने में बहुत देरी हो जाती है. ऐसी ही एक श‍िकायत लेकर पहुंचा स‍िंकदराबाद का एक लड़का. ज‍िसका कहना है कि वो सरकारी नौकरी में है और यहां तक की खुद के बिजनेस से भी कमाता है. लेकिन 1 वजह ऐसी है, ज‍िसके चक्‍कर में र‍िश्‍ते वाले उसे र‍िजेक्‍ट कर के चले जाते हैं. प्रसिद्ध कथावाचक अन‍िरुद्धाचार्य के प्रवचन में पहुंचे इस शख्‍स ने सबके सामने अपना सवाल जैसे ही पूछा और जैसे ही वह वजह बताई, जो अचानक वहां बैठे लोगों की हंसी नहीं रुकी.

सचिन नाम के इस लड़के ने माइक हाथ में लेते ही गुरुजी से सवाल क‍िया, ‘गुरुजी, मैं काला हूं क्‍या?’ इसपर अन‍िरुद्धाचार्य कहते हैं, ‘हमारे श्‍याम सुंदर भी काले हैं, जगन्रनाथ जी भी काले हैं, ब‍िहारी जी भी काले हैं. काले-गोरे से क्‍या है.’ इसपर ये लड़का बताता है, ‘गुरुजी मेरे पास सरकारी नौकरी है, अच्‍छा खासा बिजनेस है. पर मेरा र‍िश्‍ता नहीं हो पा रहा है. लड़की वाले आते हैं और काला बताकर चले जाते हैं.’ इसपर गुरुजी कहते हैं, ‘नहीं आप काले तो नहीं हो, सांवले हो.’

वह लड़का आगे अपना सवाल पूछते हुए कहता है, ‘गुरुजी एक बार आप ही कह दो, शायद मेरा र‍िश्‍ता हो जाए.’ इस पर अन‍िरुद्धाचार्य उसे आशीर्वाद देते हैं, ‘चिंता मत करो, आपका 1 साल के अंदर व‍िवाह हो जाएगा.’ गुरुजी यहां नहीं रुके, उन्‍होंने तो इस शख्‍स की सेलरी तक पूछ ली. तो लड़के ने कहा कि सरकारी नौकरी की तनख्‍वाह तो 36 (36,000) के आसपास है और खुद का बिजनेस भी है. इस पर गुरुजी माइक से कहते हैं, ‘देखलो ज‍िसको पसंद आए. सावंला है बस. बाकि लड़का बढ़‍िया है.

स‍िकंदराबाद के इस लड़के के परिवार की जानकारी भी अन‍िरुद्धाचार्य जी माइक से पूछते हैं और फिर कहते हैं, ‘ पत्‍नी को परेशान तो नहीं करोगे न, प्‍यार करोगे?’ इसके अलावा लड़का शराबी-कबा‍बी तो नहीं है, इसके बारे में भी उन्‍होंन माइक से ही पूछा. 30 साल का ये लड़का बताता है कि वह 5 साल से केदारनाथ जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version