Last Updated:
Chhath Puja In Muzaffarpur: इंद्रनील ने 10 साल बाद मुजफ्फरपुर में परिवार संग छठ पूजा मनाई. शांति शर्मा और बेटी के साथ अमेरिका से आए. ठेकुआ प्रसाद दोस्तों को भी खिलाएंगे.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सात समुन्द्र पार अमेरिका से आए मुजफ्फरपुर के इंद्रनील ने अपने परिवार के साथ 10 सालों के बाद पहली छठ पर्व मनाया. इंद्रनील ने कहा कि आज काफी लंबे समय के बाद मुझे यह मौका मिला है कि परिवार के साथ छठ मना सकूं.
इंद्रनील अमेरिका में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह पिछले 10 सालों से अमेरिका रह रहे है हर बार बिहार आते तो जरूर थे लेकिन कभी छठ में आने का मौका नहीं मिला था इस बार 10 सालों के बाद छठ और दिवाली परिवार के साथ मनाए हैं.
इंद्रनील बताते है कि पहले मेरी मां छठ व्रत करती थी लेकिन मां के देहांत हो जाने के बाद बुआ और सासू मां के साथ हमलोग छठ पर्व मनाते है.
इंद्रनील की शादी 2019 में मुजफ्फरपुर में ही शांति शर्मा से हुई थी, शादी के बाद दोनों पति पत्नी एक साथ अमेरिका रहने लगे थे समय समय पर छुट्टी में बिहार आते थे लेकिन अभी तक छठ एक साथ मनाने का मौका नहीं मिला था. इंद्रनील और शांति के पास एक 3 साल की बेटी है, जिसका जन्म अमेरिका में ही हुआ है. वह बिल्कुल पूरी तरह से इंग्लिश ही बोलती हैं.
छठ पर्व मनाने के बाद जब अमेरिका वापस जाने लगेंगे उस समय हमलोग छठ में बना यहां का प्रसाद ठेकुआ जरूर लेकर जाएंगे और अपने सभी मित्रों और अमेरिका के लोगो को भी खिलाएंगे.
