Home Dharma Chhath Puja faith lights up Yamuna banks at Delhi ghats

Chhath Puja faith lights up Yamuna banks at Delhi ghats

0


Last Updated:

Chhath Puja Delhi: दिल्ली के यमुना घाटों पर छठ पूजा की धूम रही. करोल बाग, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर समेत कई जगह श्रद्धालु डूबते सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

नई दिल्लीः दिल्ली की शाम आज छठ मइया के रंग में रंगी नजर आई. यमुना के किनारे और दिल्ली के अलग अलग जगह बने घाटों पर हजारो लोगों ने डूबते सूरज को संध्या अर्घ्य दिया. हर ओर भक्ति गीतों की गूंज, सूप में सजे फल, ठेकुआ और जलते दीपक की रोशनी से पूरा माहौल जगमगा उठा. महिलाएं पारंपरिक साड़ी में, माथे पर सिंदूर लगाए, बड़ी श्रद्धा से व्रत निभाती दिखीं. बच्चे और परिवारजन भी साथ में खड़े होकर सूर्य देव से सुख-समृद्धि की कामना करते रहे. 4 दिन के महापर्व का आज ये तीसरा दिन था जिसमें डूबते हुए सूरज को अर्घ देते हुए तीसरे दिन का समापन हुआ.चारों तरफ घाटों पर छठ पूजा का जोश और आस्था दोनों दिखाई दी.

डूबते सूरज को दिया गया अर्घ्य
शाम करीब 5:15 बजे से 6 बजे के बीच व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. उनके साथ परिवारजन, बच्चे और श्रद्धालु भी घाटों पर मौजूद रहे.हर किसी के हाथ में बांस की सूप, जिसमें थे ठेकुआ, केले, नारियल और दीपक की लौ जो पानी में झिलमिलाती रही, मानो सूरज खुद उस रोशनी में समा गया हो.व्रत कर रही है सभी महिलाओं ने हाथों में सूप लेकर भगवान सूर्य को जल देते हुए दिखाई दी.

दिल्ली के प्रमुख घाटों पर दिखी आस्था की भीड़ 
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग सुबह से ही घाटों की ओर निकल पड़े थे. करोल बाग, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, अशोक नगर, दल्लूपुरा और न्यू कोंडली जैसे इलाकों से श्रद्धालु परिवार संग यमुना किनारे पहुंचे थे, कई लोगों ने अपने स्थानीय पार्कों और कॉलोनियों में ही छोटे-छोटे कृत्रिम घाट बनाकर पूजा की व्यवस्था की वही लक्ष्मी नगर और दल्लूपुरा में तो लोगों ने मोहल्ले के तालाब और खाली मैदान को साफ कर सजाया था ताकि जिनके लिए यमुना घाट तक जाना संभव न था, वे यहीं डूबते सूरज को अर्घ्य दे सकें. इसके अलावा यमुना बाजार के वासुदेव घाट, आईटीओ घाट और कालिंदी कुंज घाट पर लोगों की भारी भीड़ रही.

सुरक्षा का खास इंतजाम 
छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता का इंतजाम किए थे. हर जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. इतना ही नही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई, ताकि कोई हादसा न हो.

कल आखिरी अर्घ्य 
आपको बता दूं कल सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ दिया जाएगा जिसके साथ ही छठ पूजा का महापर्व समाप्त हो जाएगा. चार दिन तक चलने वाला यह महापर्व कल समाप्त हो जाएगा.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिल्ली में दिखा ‘मिनी बिहार’ का नजारा, घाटों पर गूंजे जयकारे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version