Dharma 14 या 15 मार्च कब है होली? अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग By bharat - March 3, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Holi 2025 Date : हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शाम को होलिका दहन किया जाता है, जबकि अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती हैं. परंतु इस बार 2024 की तरह होली की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है.