Dharma 21 फीट लंबी और 1000 किलो वजनी हनुमान गदा पहुंची बाड़मेर, लोगों ने किए दर्शन By bharat - October 2, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राम भक्त हनुमान ने अपनी गदा से राक्षसों को धूल चटाई थी. रावण भी हनुमान की गदा के वार सहन नहीं कर पाया था ऐसे वीर बजरंग बली की 21 फीट लंबी और 1 टन वजनी गदा पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर पहुंची है. यहां यह भक्तो के लिए कौतूहल का विषय बन गया है.