Home Dharma 60 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा ये विशेष योग, भगवान शिव...

60 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा ये विशेष योग, भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Mahashivratri 2025: इस बार महाशिवरात्रि पर 60 वर्ष के बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में आ रही है. यह एक विशिष…और पढ़ें

X

26 फरवरी को इस बार महाशिवरात्रि आएगी

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद दुर्लभ योग बन रहा है.
  • 26 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र और परिघ योग का संयोग.
  • विधिपूर्वक पूजा से शिव की कृपा और सुख-समृद्धि प्राप्त होगी.

जयपुर. भगवान शिव के भक्तों के लिए इस बार की महाशिवरात्रि काफी विशेष रहने वाली है. 26 फरवरी को इस बार जो महाशिवरात्रि आएगी, उसमें कई विशेष योग बनेंगे. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Bharat.one को बताया कि महाशिवरात्रि पर करीब साठ साल बाद दुर्लभ योग बन रहा है. इससे वर्ष 1965 के बाद यह दूसरा मौका है, जब महाशिवरात्रि 26 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में आ रही है.

इस दिन चार प्रहर की साधना से शिव की कृपा प्राप्त होगी. यह एक विशिष्ट संयोग है, जो लगभग एक शताब्दी में एक बार बनता है. जब अन्य ग्रह और नक्षत्र इस प्रकार के योग में विद्यमान होते हैं. इस प्रबल योग में की गई साधना आध्यात्मिक और धार्मिक उन्नति प्रदान करती है. वर्ष 1965 में जब महाशिवरात्रि का पर्व आया था, तब सूर्य, बुध और शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे.

कब मनाया जाता है शिवरात्रि पर्व

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए, यह पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है.

शिवरात्रि पर इन बातों का ध्यान रखें

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा कुमकुम और सिंदूर शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए. टूटे हुए बेलपत्र चढ़ाने से बचें. भगवान शिव को कभी भी नारियल का जल अर्पित ना करें. महाशिवरात्रि भगवान शिव की भक्ति और आराधना का विशेष पर्व है. इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

homedharm

इस महाशिवरात्रि पर बन रहा ये विशेष योग, जानें भगवान शिव प्रसन्न करने का तरीका

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version