Home Dharma Aaj Ka Love Rashifal Aries and Virgo will get the support of...

Aaj Ka Love Rashifal Aries and Virgo will get the support of their partner Know horoscope of 12 zodiac 2 december

0



उज्जैन. अक्सर शादीशुदा के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले लोग सोचते हैं उनका कल का दिन कैसा रहेगा. इसका अनुमान राशि अनुसार लगा सकते है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज बताने जा रहे है की, 01 दिसम्बर का दिन प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा, किसके जीवन में कुछ नया होगा और किसे सतर्क रहने की आवश्यकता है. किस राशि के जातकों की लव लाइफ में आज क्या नया होगा. आइए जानते है. आज 01 दिसम्बर को मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का प्यार का राशिफल.

मेष राशि- इस राशि के जातक की लाइफ आज बदलने वाली हैं, क्युंकि शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के हित में रहेगा. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बन सकता है.

वृषभ राशि- इस राशि के जातक को रिलेशनशिप और शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में चल रही परेशानियां समाप्त हो सकती है. साथ ही अकेले में पार्टनर के साथ वक्त बिताने का अच्छा मौका मिलेगा.आपका पार्टनर दोपहर बाद आपको खरीदारी कराने ले जा सकते है.

मिथुन राशि – इस राशि के जातक को अपने प्रेमिका या प्रेमी से उपहार मिल सकता है. अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो आपका पार्टनर आपको खुश करने के लिए कल दोपहर से पहले कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकता है. शादीशुदा कपल का दिन दोपहर तक सामान्य रहेगा.

कर्क राशि –  इस राशि के जातक के लिए एक गुड़ न्यूज़ है. अगर आपकी शादी अभी तक नहीं हुई है, तो दोपहर से पहले आपकी किसी से मुलाकात होने की सभावना है.

सिंह राशि – कल का राशिफल इस राशि के के लिए थोड़ा सा मध्यम जायगा. बता दे कि आपके पार्टनर का मूड कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में उनके साथ मस्ती मजाक करते समय अपने शब्दों पर विशेष ध्यान दें.

कन्या राशि – इस राशि के जातक अगर शादीशुदा है.तो उनका आज का दिन कपल के बीच आई दूरियां समाप्त होंगी. आपका पार्टनर आपसे दिल खोलकर अपने मन की बात करेगा, जिससे आपके मन में उनको लेकर चल रही उथल-पुथल समाप्त होगी.

तुला राशि – इस राशि के जातक का सबंध राशि के स्वामी मंगल ग्रह से हैं. मंगल ग्रह का गोचर चंद्रमा की कर्क राशि पर चल रहा है. यदि इस राशि के जातक रिलेशनशिप में हैं, तो कल दोपहर से पहले आपकी मुलाकात आपके पार्टनर से हो सकती है. कहीं बाहर जाने का प्लान भी आपका पार्टनर बना सकता है.

वृश्चिक राशि – इस राशि के जातक को शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का कल का दिन प्यार और रोमांस के मामले में अच्छा नहीं रहने वाला है. पार्टनर से हंसी मजाक करना भारी पड़ सकता है.

धनु राशि – इस राशि के जातक के रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति की आने कि सभावना है. कपल के बीच परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिसका असर सेहत पर भी पड़ेगा.

मकर राशि – इस राशि के जातक के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा और रिलेशनशिप वाले लोगो को लम्बे सफर पर जाने का प्लान बन सकता है.

कुंभ राशि – इस राशि के जातक जो रिलेशनशिप मे है उनके लिए सावधान रहने कि जरूरत है.कपल के बीच लड़ाई हो सकती है, जिसके कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ेंगी.

मीन राशि – इस राशि के जातक के लिए एक खुसखबरी है. जो लोग अभी तक सिंगल है उनको कोई पार्टनर मिल सकता है. सिंगल जातक यदि अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं, तो उनसे अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए कल का दिन शुभ नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version