Home Dharma Aaj Ka Panchang 2nd September 2025: हनुमानजी की पूजा से सभी परेशानियों...

Aaj Ka Panchang 2nd September 2025: हनुमानजी की पूजा से सभी परेशानियों का होगा अंत, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, शिववास, दिशाशूल, राहुकाल

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2nd September 2025: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. साथ ही आज मूल नक्षत्र, प्रीति योग, तैतिल करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगलदेव को समर्पित माना गया है. इस दिन उनकी विशेष पूजा करने से भक्त को दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. मंगलवार के दिन हनुमानजी की आराधना से शनि, राहु और केतु ग्रहों की अशुभता शांत होती है. हनुमानजी की कृपा से रोग नष्ट होते हैं और स्वास्थ्य व बल की प्राप्ति होती है. इस दिन श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा से मंगल दोष शांति, शनि-राहु के कष्टों से मुक्ति, शत्रु नाश, बल-स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है हनुमानजी की पूजा करने से मन में छिपा डर खत्म होता है. जिनकी कुंडली में मंगल दोष या कुज दोष है, मंगलवार को हनुमान पूजा करने से उसका प्रभाव कम होता है. हनुमानजी की आराधना से शनि, राहु और केतु ग्रहों की अशुभता शांत होती है. ‘जय बजरंग बली’ का जयकारा मात्र ही शरीर में ऊर्जा भर देता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है या मंगल दोष (जैसे मंगलीक दोष) हो, तो इस दिन विशेष पूजा करने से कष्टों का निवारण होता है. चलिए मंगलवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 2 सितंबर 2025
आज की तिथि- दशमी – 03:53 ए एम, सितम्बर 03 तक, फिर एकादशी तिथि
आज का नक्षत्र- मूल – 09:51 पी एम तक, फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र
आज का करण- तैतिल – 03:22 पी एम तक, गर – 03:53 ए एम, वणिज
आज का योग- प्रीति – 04:40 पी एम तक, उसके बाद आयुष्मान योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:01 ए एम
सूर्यास्त- 06:42 पी एम
चन्द्रोदय- 03:01 पी एम
चन्द्रास्त- 01:08 ए एम, सितम्बर 03

आज के शुभ योग और मुहूर्त 2 सितंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:30 ए एम से 05:15 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:28 पी एम से 03:19 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:42 पी एम से 07:05 पी एम
अमृत काल: 02:56 पी एम से 04:40 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:59 पी एम से, 12:44 ए एम, सितम्बर 03
रवि योग: पूरे दिन

शिववास: सभा में – 03:53 ए एम, सितम्बर 03 तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

आज के अशुभ मुहूर्त 2 सितंबर 2025
राहु काल: 03:32 पी एम से 05:07 पी एम
यमगण्ड: 09:11 ए एम से 10:46 ए एम
आडल योग: 06:01 ए एम से 09:51 पी एम
गुलिक काल: 12:21 पी एम से 01:56 पी एम
गण्ड मूल: 06:01 ए एम से 09:51 पी एम
गुलिक काल: 12:21 पी एम से 01:56 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version