Donate On Amavasya: हिंदू पंचांग में अमावस्या तिथि को बेहद खास माना जाता है. पूरे साल में 12 अमावस्या आती हैं और हर एक का अपना महत्व होता है, लेकिन इनमें से मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या को बेहद शुभ माना जाता है. इसे अगहन अमावस्या भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए दान-पुण्य से पितर खुश होते हैं और घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है. जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष या बार-बार आने वाली रुकावटें हों, उन्हें इस दिन दान जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि इस खास दिन पर की गई छोटी-सी मदद भी कई गुना फल देती है. लोग इस अवसर पर तर्पण, ब्राह्मण भोजन, गरीबों की सहायता और जरूरत की चीजों का दान करते हैं. माना जाता है कि इससे जीवन की मुश्किलें कम होती हैं और घर में सुख-शांति का माहौल बनता है. इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 20 नवंबर को मनाई जाएगी और ज्योतिष के अनुसार इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से पितृ दोष दूर हो सकते हैं. यदि आप भी चाहती हैं कि परिवार में खुशहाली बनी रहे, घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और पितरों की कृपा आपके जीवन में बनी रहे, तो इस दिन किए गए दान का महत्व समझना जरूरी है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कि मार्गशीर्ष अमावस्या पर कौन-कौन सी चीजें दान करना सबसे शुभ माना जाता है और ये दान आपके जीवन में कौन-सी सकारात्मक बदलावा ला सकता है.
1. मार्गशीर्ष अमावस्या पर अन्न का दान
मार्गशीर्ष अमावस्या पर अन्न का दान सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किसी जरूरतमंद को भोजन कराना या घर का अनाज जैसे चावल, गेहूं, दाल, आटा आदि दान करना घर में बरकत लाता है. कई जगहों पर इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है और उनके लिए सीधा निकालने की परंपरा भी है. सीधा में चावल, काली उड़द दाल, घी, सब्जी और जरूरी चीजें रखी जाती हैं, अगर किसी कारण से आप ब्राह्मण भोजन नहीं करा पा रही हैं, तो किसी गरीब परिवार को अन्न देना भी उतना ही फलदायी माना जाता है. माना जाता है कि अन्न का दान पितरों को सबसे ज्यादा प्रिय होता है और इससे पितरों की कृपा सालभर बनी रहती है.
2. गुड़ और घी का दान
ज्योतिष में गुड़ और घी का दान भी बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह दान घर की समृद्धि बढ़ाता है और जीवन की रुकावटें कम करता है, अगर घर में बिना वजह झगड़े हो रहे हों, मन में बेचैनी रहती हो या काम बनते-बनते अटक जाएं, तो इसे पितृ दोष का संकेत माना जाता है. ऐसे में मार्गशीर्ष अमावस्या पर गुड़ और घी का दान करना बेहद लाभकारी माना गया है. यह दान शांति का प्रतीक माना जाता है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
3. काले तिल का दान
अमावस्या तिथि पर काले तिल का दान बेहद शुभ माना जाता है और इसे पितृ दोष दूर करने का सबसे असरदार उपाय कहा जाता है. कहा जाता है कि काला तिल शांति और सुरक्षा का प्रतीक है. इस दिन पानी में काले तिल डालकर पितरों के लिए तर्पण करना भी शुभ माना जाता है. तर्पण से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर उनकी कृपा बढ़ती है. जो लोग लंबे समय से मानसिक तनाव, परिवार में मतभेद या अचानक होने वाले नुकसान का सामना कर रहे हों, उन्हें काले तिल का दान जरूर करना चाहिए.
4. वस्त्रों का दान
मार्गशीर्ष अमावस्या ठंड की शुरुआत का समय भी होता है. इसलिए इस दिन वस्त्रों का दान बेहद पुण्यकारी कहा गया है. कहा जाता है कि जरूरतमंदों को कपड़े, खासकर गर्म कपड़े या कंबल देने से पितरों की कृपा मिलती है.
ज्योतिष में यह भी माना जाता है कि इस दिन काले रंग के कपड़े दान करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष और ग्रहों से जुड़े दोष शांत होते हैं. इस दान से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है और भाग्य में अच्छे बदलाव दिखाई देते हैं.
5. जूते और चप्पल का दान
कम लोग जानते हैं कि इस दिन जूते-चप्पल का दान भी बहुत फलदायी माना गया है.
कहा जाता है कि इससे जीवन की कई समस्याओं से राहत मिलती है और घर-परिवार पर शनि की कृपा बनी रहती है, अगर किसी की राशि में शनि की साढ़े साती चल रही हो या मुश्किलें लगातार बढ़ रही हों, तो इस दिन जूते-चप्पल दान करना बेहद लाभकारी है. यह दान पितृ दोष दूर करने में भी मदद करता है और घर के वातावरण में शांति बढ़ाता है.
6. धन का दान
अगर आप किसी जरूरतमंद को पैसे का दान करती हैं, तो यह भी बेहद शुभ माना जाता है. हमेशा कहा गया है कि अपनी कमाई का थोड़ा-सा हिस्सा जरूरतमंदों के लिए निकालना चाहिए, लेकिन अमावस्या तिथि पर किया गया दान कई गुना फल देता है. यह दान घर के दोष शांत करने में मदद करता है और आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है. जो लोग नौकरी, व्यापार या पैसों को लेकर परेशानी में हों, उन्हें इस दिन धन का दान करना चाहिए.
