Home Lifestyle Health बिच्छू जैसा ये पोधा, मारता है डंक पर इसमें औषधीय खजाना, सर्दी...

बिच्छू जैसा ये पोधा, मारता है डंक पर इसमें औषधीय खजाना, सर्दी में वरदान, कई बीमारियों का रामबाण इलाज!

0


Last Updated:

Bichhu Plnat Benefits: खेतों और सड़क किनारे खुद उग आने वाले इस पौधे की खासियत आपको हैरान कर देगी. इसकी पत्तियां शरीर से छ जाएं तो बिच्छू जैसे डंक मारती हैं, लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सक इस औषधि मानते हैं. जानें फायदे…

Bichhu Plant Benefits: मध्य प्रदेश के छतरपुर समेत देश के ग्रामीण और जंगली इलाके में एक ऐसा पौधा पाया जाता है, जो अपने आप में औषधि है. इसे बिच्छू पौधा कहते हैं. इसका महत्व ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सक के मुताबिक, इस औषधि के अनेकों उपयोग हैं. अगर इस औषधि को चाय में डालकर पिया जाए तो सर्दी में शरीर को बीमारियों से राहत मिलती है. साथ ही ये औषधि जोड़ों के दर्द और त्वचा की एलर्जी में भी राहत दिलाती है. सर्दी में ये पौधा कई काम में आता है.

बिच्छू बूटी के फायदे 
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आरसी द्विवेदी ने Bharat.one को बताया कि बिच्छू बूटी की पत्तियों में विटामिन ए, विटामिन सी के साथ-साथ आयरन, प्रोटीन और कई तरह के खनिज पदार्थ पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल त्वचा की एलर्जी कम करता है. इसकी नियमित चाय पीने से शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है. इसकी चाय बनाकर पीने से गुनगुनी सर्दियों में शरीर को बहुत राहत मिलती है और सर्दी के संक्रमण से बच सकते हैं. इसके अलावा, इसके बीज और अर्क के इस्तेमाल से शरीर में सेरोटोनिन बढ़ता है, जिससे ऊर्जा मिलती है.

जोड़ों के दर्द में आराम
आगे बताया कि बिच्छू बूटी के कटीले पत्तों का दरदरा लेप बनाकर अगर सूजे हुए जोड़ों में लगाया जाए, तो जोड़ों के दर्द में कमी होती है. बिच्छू बूटी में एंटी-अस्थमैटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं, जो अस्थमा रोगियों की परेशानियों को कम करते हैं.
ये एक ऐसी पारंपरिक जड़ी-बूटी है, जो अपनी पत्तियों में उगे डंकों या न दिखने वाले कांटों के लिए बदनाम है. खेत और जंगलों में घास के बीच उग आने वाली इस औषधि की पत्तियों पर जब गलती से हमारे शरीर का कोई हिस्सा छू जाता है, तो दर्दनाक डंक जैसा एहसास होता है. लेकिन, यह बिच्छू बूटी सेहत के लिए बहुत उपयोगी है.

जानें और फायदे
यह औषधि ग्रामीण इलाकों के खेतों में अपने आप उगती है. इसके आयुर्वेदिक गुणों के कारण अब इसका उपयोग बढ़ गया है. इसे पंसारियों की दुकान से जड़ी बूटी के रूप में और इसके इस्तेमाल से बनी तमाम औषधियों को आयुर्वेदिक दवा स्टोरों से खरीदा जा सकता है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बिच्छू जैसा ये पोधा, मारता है डंक पर इसमें औषधि, सर्दी में वरदान! जानें फायदे

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bicchu-plant-stings-contains-medicinal-treasures-boon-in-winter-panacea-for-diseases-local18-9870982.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version