Home Travel रहस्य, रोमांच और घने जंगलों का लेना है मजा? तो गोवा के...

रहस्य, रोमांच और घने जंगलों का लेना है मजा? तो गोवा के इस ट्रैकिंग रूट पर पहुंचें, यादगार हो जाएंगे पल

0


Dudhsagar Waterfall Goa: नवंबर का महीना घूमने के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है. इसलिए इस माह लोग कई बेस्ट लोकेशन्स जाने का प्लान करते हैं. गोवा इनमें से एक है. जी हां, गोवा भारत की ऐसी जगह है जहां घूमने की ख्वाहिश हर किसी की होती है खासकर नौजवानों की. बात हनीमून की हो या पार्टी की, कोई सेलिब्रेशन हो या फिर एडवेंचर्स वाटर स्पर्ट्स, गोवा हर किसी की पहली पंसद होती है. इसलिए गोवा को देश की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. यहां का बीच देशभर में काफी फेमस हैं. ऐसे में गोवा के बीचों के बारे तो अमूमन सभी जानते हैं. मगर क्या आपने गोवा के अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के नाम सुने हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, एक और आकर्षण दूधसागर जलप्रपात है जो दूर से देखने में यह वाकई दूध का सागर लगता है. अगर आप गोवा (Goa trip) घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो कुछ फेमस लोकेशन्स का दीदार करके आप अपने सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

कैसा दिखता है दूधसागर का खूबसूरत नजारा

समुद्र की लहरों से अलग गोवा का एक और सबसे बड़ा आकर्षण है दूधसागर जलप्रपात (Dudhsagar Water Falls). दूर से देखने में यह वाकई दूध का सागर लगता है. दूधसागर के झरने की बीच से निकलती ट्रेन देखना वाकई एक अद्भुत नजारा है. दूर से जब आप इस झरने को देखेंगे तो मालूम पड़ेगा दूध की कई नदियां बह रही हैं. दूधसागर वॉटरफॉल दक्षिण यानी साउथ गोवा में है. दूध का यह झरना कर्नाटक और गोवा के बॉर्डर पर स्थित हैं. बताया जाता है कि दूधसागर जलप्रपात भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. इसकी ऊंचाई लगभग 310 मीटर है.

पर्यटकों के लिए सालभर खुला रहता वॉटरफॉल

दूधसागर झरना पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहता है. बस बरसात के दिनों में जीप सफारी बंद कर दी जाती है और पर्यटकों को पैदल ही झरने तक जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, आप ट्रैवल एजेंट के जरिए दूधसागर ट्रैंकिंग का प्लान करते हैं तो थोड़ा महंगा पड़ेगा. 5-6 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज होता है. इसमें पैकेट बंद नाश्ता और गाइड दिया जाता है. यहां आप आसानी से कार या बाइक किराए पर ले सकते हैं. 300-350 रुपये प्रति दिन के हिसाब से स्कूटर का किराया होता है.

कैसे पहुंचें दूध सागर वॉटरफॉल

दूध सागर वॉटरफॉल जाने के लिए हमें कूल्लम पहुंचना होता है. यहां से बस और ट्रेन दोनों विकल्प हैं. इसलिए आप लोकल ट्रेन और बस दोनों ले सकते हैं. कोलवा से कूल्लम की दूरी तकरीबन 70 किलोमीटर है. इस दूरी में सबसे ज्यादा रोमांचकारी है गोवा के जंगलों से होते हुए पहाड़ीनुमा रास्ते पर चलना. वैसे मॉनसून सीजन में गोवा का मौसम बहुत ही सुहावना होता है. हल्की रिमझिम बारिश और ठंडी-ठंडी बयार जब आपको छू कर निकलती है तब बस इसी में खो जाने का दिल करता है. कुल्लम तक का पूरा रास्ता महावीर फॉरेस्ट से होते हुए ही गुजरता है.

गाइड है जरूरी

कुलेम स्टेशन के पास आपको बहुत से गाइड मिलेंगे. हां, यहां बता दें कि दूधसागर वॉटरफॉल्स के नजदीक जाने के लिए आपको गाइड लेना जरूरी है. गाइड हजार-आठ सौ रुपये प्रति टूरिस्ट के हिसाब से चार्ज बोलना शुरू करते हैं. अगर आप बारगेनिंग कर सकते हैं तो रेट बहुत कम हो जाएगा. जंगल विभाग की सीमा में आने पर वहां से 100 रुपये प्रति टूरिस्ट चार्ज किया जाता है. यह चार्ज गाइड ही देता है.

दूधसागर वॉटरफॉल ट्रैक का एक दृश्य

खूबसूरत और घने जंगल के बीच यह ट्रैक है जहां आपको नदी, पहाड़, झरने सब देखने को मिलेंगे. अगर आप जंगल में खो जाएं तो गोवा से कर्णाटक पहुंच जाएं. क्योंकि, ये जंगल गोवा और कर्नाटक के बीच फैला हुआ है. इसके रास्ते पर आप रेलवे का लकड़ी से बना ट्रैक देख सकते हैं. हालांकि, इस रेलवे ट्रैक पर चलना गैरकानूनी है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dudhsagar-waterfall-goa-best-spot-to-visit-in-all-season-revealed-know-details-in-hindi-ws-kl-9871320.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version