Last Updated:
Aparajita Plant Vastu Direction: वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि अगर घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में अपराजिता का पेड़ लगाया जाए तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा के साथ धन और शांति आती है. लेकिन इन दिशा की तरफ भ…और पढ़ें

किस दिशा में लगाएं अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधे के फूल नीले रंग के होते हैं, जो शांत और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं. कहा जाता है कि ये फूल देवों के देव महादेव और न्याय के देवता शनिदेव को बहुत प्रिय हैं. इसीलिए इस पौधे का उपयोग पूजा-पाठ में भी किया जाता है. इस पौधे को कहां लगाना है, यह भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपराजिता का पौधा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में लगाना सबसे शुभ होता है. ये दिशाएं हमेशा नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती हैं. अपराजिता का पौधा घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए, ये दिशाएं अपराजिता के पौधे के लिए नकारात्मक मानी जाती हैं.
इस जगह पौधा होने से आता है सुख और धन
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह पौधा सही दिशा में लगाया जाए तो घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाए तो माना जाता है कि अप्रत्याशित परेशानियां आ सकती हैं. इस पौधे को अगर लिविंग रूम में रखा जाए तो यह परिवार के सभी सदस्यों के लिए शांति लेकर आता है. अगर आप इसे लिविंग रूम में रखते हैं, तो यह बच्चे की शिक्षा में प्रगति में सहायक होता है. माना जाता है कि अगर आप घर के मेन गेट पर अपराजिता का पेड़ रखते हैं, तो घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है. इसी तरह, अगर आप इसे बालकनी में रखते हैं, चाहे वह पूर्व या पश्चिम दिशा में हो, तो यह धन-संपत्ति लाता है.
इस खास दिन पर ही लगाएं अपराजिता का पौधा
अपराजिता के पौधे को लगाने के भी कुछ खास दिन होते हैं. अपराजिता का पौधा गुरुवार या शुक्रवार को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि गुरुवार को इसे लगाने से शांति और समृद्धि आती है, जबकि शुक्रवार को इसे लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन की कमी नहीं होती. इसी तरह, अगर शनिवार को शनिदेव को ये फूल चढ़ाए जाएं, तो कहा जाता है कि परेशानियां दूर होंगी और शुभ फल की प्राप्ति होती है. कुल मिलाकर, वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि अपराजिता का पेड़ घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला पौधा है.
माना जाता है कि अपराजिता के पौधे से आर्थिक समस्याएं, पारिवारिक कलह और बाधाएं दूर होकर धन, शांति और सुख की प्राप्ति होती है. हालांकि, ये सभी सुझाव केवल धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित हैं. इनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसलिए, पौधारोपण से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें