Home Dharma Chandra Grahan 2025: गर्भवती महिला, पानी में चांद की परछाई… चंद्रग्रहण में...

Chandra Grahan 2025: गर्भवती महिला, पानी में चांद की परछाई… चंद्रग्रहण में कई अंधविश्वास, लेकिन क्या है इसके पीछे की सच्चाई?

0


Last Updated:

Chandra Grahan News: 7 सितंबर को भारत सहित कई देशों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखेगा. डॉ. के. सोमण ने अंधविश्वास से बचकर चंद्रग्रहण को वैज्ञानिक दृष्टि से देखने की सलाह दी. अगला चंद्रग्रहण 3 मार्च 2026 को होगा.

गर्भवती महिला, पानी में परछाई... जानें चंद्रग्रहण में अंधविश्वास के पीछे का सचभारत सहित कई देशों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. (एपी)
ठाणे. पूरे भारत में रविवार को चंद्रग्रहण लगेगा. 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा की रात को लगने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण पूरे भारत से देखा जा सकेगा. खगोलशास्त्री डॉ. के. सोमण ने बताया कि इस दौरान किसी भी अंधविश्वास पर ध्यान न दें और वैज्ञानिक रूप से इसे परखने की कोशिश करें.

खगोलशास्त्री डॉ. के. सोमण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार, 7 सितंबर को रात 9 बजकर 57 मिनट पर चंद्रग्रहण की शुरुआत होगी. रात 11 बजे से लेकर 12:23 के बीच चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में आ जाएगा, जिससे पूर्ण चंद्रग्रहण का दृश्य दिखाई देगा. इस अवस्था में पूर्णिमा का पूरा चंद्रमा लालिमा लिए हुए, तांबे जैसे रंग का दिखाई देगा.

रात 12:23 पर चंद्रग्रहण समाप्त होने लगेगा और रात 1 बजकर 27 मिनट पर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण साधारण आंखों से देखा जा सकता है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत के साथ-साथ पूरे एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी देखा जा सकेगा.

उन्होंने अंधविश्वास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा, “पुराने जमाने में लोग मानते थे कि इस दौरान पानी जिसमें चांद की परछाई पड़ जाए उसे फेंक देना चाहिए, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है. वैज्ञानिक दृष्टि से इसे देखने की कोशिश करें. पहले तालाब आदि में भी तो उसकी परछाई पड़ती थी, तो क्या उसका जल फेंक दिया जाता था या उसमें नया जल आता था? इस तरह की बातों पर ध्यान न दें.”

लोग कहते हैं कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ काटना नहीं चाहिए. ऐसा करने वाली महिलाओं के बच्चे विकृत पैदा होते हैं, इसे भी उन्होंने सिरे से नकार दिया. डॉ. सोमण ने कहा, “ये सब अंधविश्वास हैं इन पर ध्यान न दें. चंद्रमा का इस दौरान अध्ययन करना चाहिए. इस वैज्ञानिक युग में हम सबको खगोलीय घटनाओं को समझना और परखना चाहिए. मन में जो अंधविश्वास हैं उन्हें दूर करना चाहिए.” उन्होंने यह भी बताया कि अगला चंद्रग्रहण मंगलवार, 3 मार्च 2026 को होगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गर्भवती महिला, पानी में परछाई… जानें चंद्रग्रहण में अंधविश्वास के पीछे का सच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version