Home Dharma Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज! सूतक से ग्रहण...

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज! सूतक से ग्रहण तक इन कामों से रहें दूर वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में

0


Last Updated:

Chandra Grahan ke Dauran Kya Kare or Kya na Kare: साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात को लगने जा रहा है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो 3 घंटे 29 मिनट तक दिखाई देगा. इस खबर में जानिए सूतक काल क…और पढ़ें

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज! सूतक से ग्रहण तक इन कामों से रहें दूरचंद्र ग्रहण पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं
हरिद्वार: आसमान में आज एक अद्भुत खगोलीय घटना घटने जा रही है. 7 सितंबर की रात को साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो रात 9:57 बजे से शुरू होकर देर रात 1:26 बजे तक चलेगा. यानी लगभग 3 घंटे 29 मिनट तक लोग आसमान में चांद का बदला हुआ रूप देख पाएंगे. पूर्णिमा की इस रात यह नजारा लोगों को आकर्षित करेगा लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ मानते हुए कई कार्यों को वर्जित बताया गया है.

सूतक काल का समय
ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. यानी 7 सितंबर को दोपहर 12:57 बजे से ही सूतक काल मान्य होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस समय से ही पूजा-पाठ, भोजन और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.

ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए
ग्रहण काल में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि रात 9:57 से 1:26 के बीच भोजन करना, सोना या यात्रा करना वर्जित माना जाता है. इस दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है. वाहन चलाना या गहरी नींद लेना भी अशुभ फल देने वाला बताया गया है.

धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं
चंद्र ग्रहण के समय शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जब राहु और चंद्रमा की युति होती है तो ग्रहण लगता है और यह समय अशुभ प्रभाव वाला होता है. इसी कारण ग्रहण काल में बाल काटना या नाखून काटना मना है क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

ग्रहण में पूजा-पाठ और तुलसी का महत्व
ग्रहण काल के दौरान मंदिर में पूजा-पाठ करना, देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श करना या आरती करना दोष देने वाला माना गया है. इस समय तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए. तुलसी दल की जरूरत हो तो उसे सूतक काल शुरू होने से पहले ही तोड़ लेना चाहिए.

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए नियम
गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय खास सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान घर से बाहर जाना, यात्रा करना, सोना या किसी धारदार वस्तु का उपयोग करना वर्जित है. मान्यता है कि इससे गर्भस्थ शिशु पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज! सूतक से ग्रहण तक इन कामों से रहें दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version