Home Dharma Chandra Grahan astrology effects। चंद्र ग्रहण राशियों पर असर

Chandra Grahan astrology effects। चंद्र ग्रहण राशियों पर असर

0


Chandra Grahan pe Shraddh: दोस्तों, ज्योतिष में ग्रहण को बहुत खास माना जाता है. इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात भारत में पूरी तरह दिखने वाला है. इससे पहले वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखा था, लेकिन यह ग्रहण देश के हर हिस्से में दिखाई देगा. इसकी वजह से धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल पर असर पड़ना तय है. कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय मंदिरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं, शुभ काम रोक दिए जाते हैं और सूतक का पालन किया जाता है. इस दौरान लोग स्नान, जप और दान-पुण्य करते हैं ताकि नकारात्मक असर से बचा जा सके. चलिए जानते हैं इस ग्रहण का समय, राशियों पर इसका प्रभाव और इससे जुड़े खास उपाय. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

चंद्र ग्रहण का समय और सूतक
7 सितंबर की रात को भद्रपद की पूर्णिमा पर यह चंद्र ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होकर 1:26 बजे तक रहेगा. भारत में यह ग्रहण पूरी तरह दिखाई देगा.

1. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाएगा.
2. इस दौरान मंदिरों के द्वार बंद रहते हैं और कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता.
3. लोग मंत्र जाप, भजन, ध्यान और दान जैसे कामों पर ध्यान देते हैं.
ग्रहण के समय खाना-पीना मना होता है क्योंकि मान्यता है कि उस वक्त ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा भोजन और पानी में चली जाती है.

चंद्र ग्रहण और पितृ पक्ष का योग
इस बार खास बात यह है कि उसी दिन पितृ पक्ष की शुरुआत भी हो रही है. कई लोगों के मन में सवाल है कि श्राद्ध कैसे करें? ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि श्राद्ध कार्य आप सुबह 12:57 बजे से पहले कर सकते हैं, क्योंकि ग्रहण शुरू होने से पहले किया गया श्राद्ध मान्य होता है.

राशियों पर असर
यह चंद्र ग्रहण मुख्य रूप से तीन राशियों पर भारी असर डालने वाला है:
1. कुंभ राशि – क्योंकि यहीं पर चंद्र ग्रहण लग रहा है.
2. कर्क राशि – चंद्रमा की अपनी राशि होने की वजह से.
3. सिंह राशि – इस राशि पर केतु का प्रभाव है और राहु की दृष्टि भी पड़ रही है.

इसके अलावा मिथुन और कन्या राशि के जातकों को भी सावधान रहने की जरूरत है.

गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी
गर्भवती महिलाओं को इस समय खास ध्यान रखना चाहिए.

1. ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें.
2. सीधा लेटकर आराम करें और ज्यादा हिलना-डुलना न करें.
3. ग्रहण खत्म होने तक न कुछ खाएं, न पानी पिएं.

यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में इन 4 जानवरों का सपना देता है पूर्वजों की नाराजगी का संकेत

उपाय और टोटके
1. ग्रहण के समय – घर में तुलसी पत्ते रख लें और भोजन में भी तुलसी डाल दें.
2. ग्रहण के बाद – घर के मंदिर को गंगाजल से शुद्ध करें और मूर्तियों पर गंगाजल छिड़कें.
3. दान-पुण्य करें – कपड़े, अनाज, नारियल और राहु से जुड़ी चीजें दान करें.
4. खास उपाय – सूखे नारियल को अपने ऊपर से सात बार उतारकर जल प्रवाह करें या पीपल/बरगद के पेड़ के नीचे रख दें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version